Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाKalash Yatra Marks the Start of Shrimad Bhagwat Katha at Jaharveer Mandir

कलशयात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा

बिधूना में जाहरवीर मन्दिर किशनी रोड से श्रीमद् भागवत कथा की शुरूआत कलश यात्रा के साथ हुई। पीले वस्त्र पहने श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कथा 17 से 22 नवम्बर तक विभिन्न आयोजनों के साथ होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाFri, 15 Nov 2024 10:44 PM
share Share

बिधूना। सुख शान्ति और समृद्धि को लेकर जाहरवीर मन्दिर किशनी रोड से श्रीमद् भागवत कथा की शुरूआत कलश यात्रा निकाल कर की गई। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर कथा स्थल पर समाप्त हुई। इस दौरान पीले वस्त्र पहनकर महिलाओं पुरूषों ने कलश यात्रा में भाग लिया। किशनी रोड स्थित जाहरवीर मन्दिर से लगभग आधा सैकड़ा महिलाओं पुरुषों ने पीले वस्त्र पहनकर सिर पर कलश यात्रा आरम्भ की। किशनी रोड व अन्य मार्गों से होते कलश यात्रा वापस जाहर मन्दिर पर समाप्त हुई। आयोजक माला, चुनमुन गुप्ता निशि पूर्णिमा राहुल गुप्ता ने बताया कि पंडित राजेश पाण्डेय व्यास द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जायेगी। 17 नवम्बर को मोहिनी अवतार, हरिश्चनद्र समावतार, भरत चरित्र कथा 18 नवम्बर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, नन्द महोत्सव, कालिया मर्दन कथा, 19 नवम्बर को श्रीकृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, 22 नवम्बर को गऊसठ पूजन के साथ हवन पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने भागवत प्रेमियों से बडी संख्या में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का अनुरोध किया है। कलश यात्रा में सुभाष चन्द्र, अनूप कुमार, ओमशंकर, अशोक कुमार, श्रवण कुमार, अतुल कुमार, जय, शुभम, जतिन, अंश, शिवा, वीर आदि श्रद्धालुजन शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें