Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाIllegal Sand Mining Crackdown DM Seizes Excavators and Dumpers in Auraiya

दो पोकलैंड मशीन आधा दर्जन डंपर डीएम ने कराए सीज

अवधि में डीएम ने अवैध रूप से खनन कर रहे दो पोकलैंड मशीन और आधा दर्जन डंपर सीज कर दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को खनन की गहराई की जांच के निर्देश दिए और कहा कि नियमों के अनुसार जेसीबी से खनन होना...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 14 Nov 2024 11:05 PM
share Share

औरैया। अवैध रूप से पोकलैंड मशीन से खनन पर डीएम ने दो पोकलैंड मीशन व आधा दर्जन डंपर सीज कर दिया। डीएम की कार्रवाई से डंपर मालिकों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी डा. इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बीझलपुर घाट पर की जा रही बालू खनन की नियमानुसार खनन किए जाने के संबंध में जांच के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जो खनन की कार्यवाही की जा रही है। उसकी नपती कराये और यदि निर्धारित मानक से अधिक गहराई में खनन किया गया है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस अवसर पर खनन कार्य में लगी नियमविरुद्ध पोकलेन मशीनों को सीज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप जेसीबी से खनन का कार्य किया जाना था। परंतु खनन के लिए जेसीबी के स्थान पर पोकलेन मशीन का उपयोग किया जा रहा है, जो पूरी तरह से अवैध है। इसलिए पोकलेन मशीन को सीज किया जाना नियम के अनुरूप है। उन्होंने इस अवसर पर बालू ढुलाई के लिए खड़े वाहनों की नियमानुसार पंजीयन एवं अन्य प्रपत्रों की भी जांच करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि वाहन के प्रपत्र पूर्ण नहीं है तो उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल, संभागीय परिवाहन अधिकारी, खनन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें