आईएएस बन समाजसेवा करना चाहता है उत्कर्ष
औरैया के गोपाल इंटर कॉलेज के छात्र उत्कर्ष का कहना है कि वह आईएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहता है। वह अपनी इस कामयाबी का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को देता है। उसके पिता संदीप शुक्ला कानपुर देहात मे...
औरैया के गोपाल इंटर कॉलेज के छात्र उत्कर्ष का कहना है कि वह आईएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहता है। वह अपनी इस कामयाबी का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को देता है। उसके पिता संदीप शुक्ला कानपुर देहात मे एक प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर हैं। माता सुषमा ग्रहणी जबकि उत्कर्ष की दादी भी सेवानिवृत शिक्षिका है। उत्कर्ष ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा वर्ष 2018 में 91. 5 परसेंट के साथ जिला टॉप किया था। उत्कर्ष के पिता का कहना है कि वह नियमित 7-8 घंटे पढ़ाई करता है। दिक्कत कोई भी आ जाए लेकिन उसकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं पड़ती थी। पढ़ाई के समय आने वाली दिक्कतों को वह स्कूल के शिक्षकों से व्हाट्सएप पर समाधान पा लेता था। उत्कर्ष के बड़े भाई आदर्श पेट्रोलियम से बीटेक कर रहे हैं। उत्कर्ष ने बताया कि शिक्षित परिवार में रहने के कारण उसे शिक्षा का महत्व पता है और इसलिए वह बेहतर प्रदर्शन कर पाया। उसकी इस कामयाबी से गोपाल इंटर कॉलेज पहुंचे डीआईओएस ह्रदय नारायण त्रिपाठी ने भी उसे आशीर्वाद दिया। इस मौके पर कालेज के शिक्षक और उसके माता-पिता भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।