खोया हुआ जेवर से भरा पर्स महिला को वापस किया
मुरादगंज के मुड़ेना रुपशाह निवासी पुष्पा कुशवाह का पर्स गिर गया था, जिसमें जेवर और आधार कार्ड था। पर्स को मुरादगंज चौकी पर तैनात सिपाही रमन शर्मा ने पाया और ग्राम प्रधान की मदद से पुष्पा को वापस...
मुरादगंज। मुड़ेना रुपशाह निवासी एक महिला का जेवर भरा पर्स कस्बा स्थित चौकी पर तैनात एक सिपाही को मिला। सिपाही ने महिला के ग्राम प्रधान से संपर्क कर महिला को उसका खोया पर्स वापस कर दिया। सिपाही की ईमानदारी का कस्बे में चर्चा रही। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मुड़ैना रुपशाह निवासी पुष्पा कुशवाह पत्नी इंदल कुशवाह मंगलवार को अपनी बहन के घर इकदिल से लौटकर वापस अजीतमल आ रही थी। उसी दौरान रास्ते में उनका पर्स गिर गया। जिसमें कानों के बाले, गले की माला और बच्चों की पायल के साथ महिला का आधार कार्ड भी था। मुरादगंज चौकी पर तैनात सिपाही रमन शर्मा किसी कार्य से अजीतमल गए हुए थे। उसी समय उन्हें सड़क किनारे पर्स पड़ा मिला। उन्होंने आधार कार्ड के जरिए मुड़ेना रुपशाह के ग्राम प्रधान से संपर्क किया। जिसके बाद देर रात पुष्पा अपने पति के साथ कस्बा स्थित चौकी पर पहुंची। जहां रमन शर्मा ने उनका पर्स उन्हें लौटा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।