Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsHeat Wave Preparedness Hospitals Ensure Cool Water and Shelter for Patients

औरैया में ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में पीने को मिलेगा शीतल जल

Auraiya News - बढ़ते तापमान के कारण शहर और ग्रामीण अस्पतालों में व्यवस्था की जा रही है। मरीजों के लिए शीतल जल और शेल्टर का प्रावधान किया जा रहा है। ओआरएस और जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सीएमओ ने लोगों को गर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाSat, 5 April 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
औरैया में ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में पीने को मिलेगा शीतल जल

बढ़ते तापमान को देखते हुए शहर से लेकर ग्रामीण अस्पतालों में चाक चौबंद व्यवस्था की जाने लगी है। अस्पतालों में मरीजों के पीने के लिए शीतल जल और शेल्टर की व्यवस्था की जा रही है। ग्रामीण अस्पतालों में ओआरएस घोल के साथ ही जरूरी दवाएं भी उपलब्ध हैं। गर्म हवाओं से बचाव के लिए मौसम विभाग के केंद्रीय संस्थानों की ओर से प्रदेश के समस्त क्षेत्र में तापमान सामान्य से अधिक रहने की आशंका व्यक्त की गई है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सीएमओ डा. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व अधीक्षकों को शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गर्मी से बचाव के लिए अस्पतालों में शेल्टर की व्यवस्था करने के लिए दिशा निर्देशित किया गया है। जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों पर औषधीय इंट्रावीनस, फ्ल्यूड्स ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। सीएमओ ने जनमानस से अपील की है कि गर्म हवाओं से शरीर पर गलत प्रभाव पड़ता है। तत्काल उपचार न मिलने पर प्रभावित रोगी की मृत्यु भी हो सकती है। इस दौरान चक्कर आना, त्वचा पर रैश होना, कमजोरी लगना, सिरदर्द, उबकाई आना, मूर्छा आना आदि लक्षण होने पर सावधान हो जाएं।

लू लगने पर यह करें

ओआरएस अथवा नमक चीनी के घोल के अतिरिक्त अधिक से अधिक सादा पानी पिए। यात्रा करते समय हमेशा अपने साथ पानी रखें। समय-समय पर प्यास न लगने पर भी पानी पीते रहें। ओआरएस, चावल, नींबू का पानी आदि तरल पदार्थ का प्रयोग करें। मौसमी फल जैसे तरबूज, खीरा, खरबूज, ककड़ी आदि का सेवन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें