बजट से बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, जमीन पर उतरेगा मेडिकल कॉलेज
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद इतिहास में सबसे बड़ा बजट बताया जा रहे आम बजट में
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद
इतिहास में सबसे बड़ा बजट बताया जा रहे आम बजट में औरैया जिले के लिए मेडिकल कॉलेज को एक बार फिर बजट का आवंटन हुआ। स्वास्थ और रोजगार के क्षेत्र में सरकार के ऐलान ने जनपद वासियों को उम्मीदों से जरूर भर दिया है। जिले में प्रस्तावित नए मेडिकल कॉलेज के लिए 20 करोड़ रुपए की धनराशि को सरकार ने पूर्व में मंजूरी दी थी। सोमवार को पेश हुए आम बजट में एक बार फिर सरकार ने औरैया समेत प्रदेश के 13 जनपदों में निर्माणाधीन नए मेडिकल कॉलेज के लिए 1950 करोड़ रुपए के बजट का आवंटन किया है।
सोमवार को पेश हुए आम बजट से जनपद वासियों को ढेरों उम्मीदें थीं। लोग विशेषकर उद्योग, संस्थागत विकास, विशेषकर जिले से गुजरने वाले बिल शराया पनवाड़ी राजमार्ग को फोरलेन में बदले जाने तथा दिबियापुर में बाईपास निर्माण को मंजूरी के साथ स्वास्थ्य सेवाओं और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सरकार से बड़े ऐलान की उम्मीद संजोए थे। बजट आवंटन से मेडिकल कॉलेज का निर्माण तथा ब्लॉक स्तर पर लोक स्वास्थ्य इकाइयों की स्थापना और असाध्य रोगों की चिकित्सा सेवा के लिए बजट में प्रावधान किए जाने से जिले के लोग भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता देख रहे हैं। जिले से गुजर रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए भी बजट में 1492 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे तय समय में इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण संभव हो सकेगा तो विकास की रफ्तार तेज होना तय है। कई अपेक्षाएं पूरी होने के लिए अभी जनपद वासियों को इंतजार ही करना होगा। उम्मीद थी कि जिले में औद्योगिक क्षेत्र विकास के मद्देनजर प्लास्टिक सिटी को लेकर कोई घोषणा हो सकती है पर ऐसा नहीं हुआ। इससे लोगों को थोड़ी निराशा हुई। यहां यह भी बता दें कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं लंबे अरसे से बदहाल हैं, हालत यह है कि जिला अस्पताल चिचोली सहित औरैया मुख्यालय पर महिलाओं के लिए पृथक से 100 बेड की क्षमता वाले अस्पताल भवन अरसे से बने खड़े हैं। औद्योगिक नगर दिबियापुर, बिधूना, अछल्दा, अजीतमल में भी महिला अस्पताल के लिए भव्य भवन बनकर पिछले कई सालों से तैयार खड़े हैं। इनके संचालन के लिए अब तक न तो महिला चिकित्सकों की व्यवस्था हुई है और न ही जरूरी चिकित्सा सहायक स्टाफ की। सोमवार को बजट में सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर मुख्य फोकस किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जिले में स्वास्थ्य सेवाएं जन उपयोगी बन सकेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।