स्वास्थ्य विभाग की आशाओं पर खरी उतर रही हैं ‘आशा
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद केंद्र व राज्य सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को शहर...
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद
केंद्र व राज्य सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। आशा स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों को जोड़ने की पहली कड़ी है। कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने दिबियापुर के नारायणी मण्डपम में गुरुवार को आशा सम्मेलन में यह बात कही । उन्होंने सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को भी गिनाया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि समुदाय में जन जन तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बनाने के लिए वर्ष 2006 में आशा योजना आई। जिसके अंतर्गत आशाओं का चयन किया गया। वर्तमान में जनपद में ग्रामीण क्षेत्र में 1266 आशाएं और शहरी क्षेत्र में 18 आशाएं कार्यरत हैं। घर-घर जाकर महिलाओं और उनके परिजनों को समझाकर संस्थागत प्रसव, टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रही हैं। आशाओं के इन प्रयासों को सम्मानित करने के लिए ही आशा सम्मेलन आयोजित किया जाता है।
एसीएमओ डाक्टर अशोक कुमार ने कहा कि आशा वह कड़ी हैं जो पंक्ति में पीछे बैठे व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ती है। भुगतान की पारदर्शिता को देखये हुए समस्त भुगतान मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा किए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रत्येक आशा प्रति माह 4300 रुपये की धनराशि प्राप्त कर रही है।
आशाओं की सहभागिता को हम इस तरह समझ सकते है कि 2006 के बाद जब आशाओं ने कार्य करना शुरू किया तो उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य के सर्वे 4 (एनएफ़एचएस-4) 2015-16 के अनुसार लगभग 69.2 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं संस्थागत प्रसव के लिए आने लगी और लगभग 70 प्रतिशत बच्चों का पूर्ण टीकाकरण होने लगा है। इससे पूर्व कृषि राज्यमन्त्री ने दीप प्रज्वलित व सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । सीएमओ,एसीएमओ आदि ने मुख्य अतिथि को बुके व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया । बेहतर प्रदर्शन के लिए कृषि राज्यमंत्री ने आशाओं को सम्मानित किया । संचालन दिलीप गुप्त ने किया । इस अवसर पर दिबियापुर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर जितेंद्र यादव , अवधेश शुक्ल ,पीआरओ प्रमोद राजपूत आदि रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।