आरोग्यम शिविर में 716 लोगों ने कराया पंजीकरण
Auraiya News - अजीतमल के सोनासी गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आरोग्यम शिविर में 716 लोगों ने पंजीकरण कराया। शिविर में कुष्ठ रोग, वायरल फीवर, और मौसम के बदलते प्रभावों पर जागरूकता प्रदान की गई। स्वास्थ्य...

अजीतमल, संवाददाता। क्षेत्र के सोनासी गांव स्थित अंबेडकर पार्क में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित आरोग्यम शिविर में 716 लोगों ने पंजीकरण कराया। पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी, आशा बहुओं ने भी शिविर में सहयोग किया। कृषि, खाद्य एवं रसद, बालविकास एवं पुष्टाहार, पशुपालन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, जलजीवन, शिक्षा, समाज कल्याण, पंचायती राज, राजस्व ने भी स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी दी। और समस्या का समाधान किया।
सीएचसी अधिक्षक डा. अवनीश कुमार ने बताया कि शिविर में 716 लोगों ने पंजीकरण कराया। कुष्ठ रोग, वायरल फीवर, परिवार नियोजन और बदलते मौसम को देखते हुए बचाव के बारे में लोगों को जानकारियां दी गईं। करीब डेढ़ सैकड़ा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वायरल और खांसी जुकाम के मरीज मिले। उन्हें दवा वितरित की गई। सभी लोगों से पूरे वस्त्र पहनने और आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की है। शिविर में खंड विकास अधिकारी अतुल यादव, सीएससी अधीक्षक डा. अवनीश कुमार, चिकित्सा अधिकारी डा. विशाल दुवे, एडीओ पंचायत सर्वेश द्विवेदी, एडीओ एजी योगेंद्र राजपूत, एडीओ पीपी प्रदीप शाक्य, पंचायत सचिव रविंद्र कुशवाहा, योगेन्द्र कुशवाहा, अतुल प्रताप सिंह, कुमारी तृष्णा, मंजू यादव एवं ग्राम प्रधान अमित कुमार और पंचायत सहायक मिथलेश कुमारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।