Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsGwalior Jail Cop Dies in Road Accident While Returning from Mother-in-Law s Funeral

सड़क हादसे में ग्वालियर जेल में तैनात सिपाही की मौत

Auraiya News - औरैया के निवासी देवेंद्र मिश्रा, जो ग्वालियर जेल में सिपाही थे, अपनी सास की मृत्यु के बाद लौटते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार बाइक का टायर फटने से उनकी बाइक डिवाइडर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाFri, 15 Nov 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

औरैया। सास की मृत्यु पर अपनी ससुराल जाने के बाद वापस लौट रहे बनारसी दास निवासी ग्वालियर जेल पुलिस में तैनात सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर के मोहल्ला जेसीज चौराहा बनारसीदास निवासी देवेंद्र मिश्रा ग्वालियर जेल में सिपाही के पद पर तैनात थे। शुक्रवार को उनकी सास सदर कोतवाली के ग्राम बखरिया निवासी की मृत्यु हो गई थी। सूचना मिलते ही वह बाइक से गांव बखरिया आने के बाद शाम लगभग साढ़े चार बजे अपने घर औरैया आ रहे थे। अभी वह रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले ग्राम करमपुर के समीप पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बाइक का टायर फट गया और अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से जा टकराई। बाइक के डिवाइडर से टकराकर देवेंद्र मिश्रा सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल देवेंद्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल 50 शैया लेकर आए। यहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस ने देवेंद्र के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को लेकर अस्पताल भी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें