रोक के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा गुटखा -तंबाकू
पूरे प्रदेश में लाकडाउन शुरू होने के साथ मुख्यमंत्री ने गुटखा पान मसाला की बिक्री पर रोक लगा दी थी। मगर इसके बावजूद शहर में गुटखा, पान मसाला की बिक्री लगातार जारी है। शहर के कोतवाली रोड पर ही कुछ थोक...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाMon, 20 April 2020 04:14 PM
Share
पूरे प्रदेश में लाकडाउन शुरू होने के साथ मुख्यमंत्री ने गुटखा पान मसाला की बिक्री पर रोक लगा दी थी। मगर इसके बावजूद शहर में गुटखा, पान मसाला की बिक्री लगातार जारी है। शहर के कोतवाली रोड पर ही कुछ थोक दुकानदार चोरी छिपे छोटे दुकानदारों को मनमाने दाम पर गुटखा, पान मसाला, तंबाकू, बीड़ी सिगरेट की बिक्री कर रहे हैं। जिससे गली मोहल्लों की दुकानों पर दो गुने दाम पर गुटखा, तंबाकू और बीड़ी सिगरेट की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। 10 रुपए वाला गुटखा 20 रुपए में और सिगरेट व बीड़ी भी दो गुने दाम पर बेची जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।