पहली बार अक्षय तृतीया पर गेस्ट हाउसों में मंडप रहा सूना
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद शादी विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माने जाने वाले अक्षय तृतीया...
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद
शादी विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माने जाने वाले अक्षय तृतीया पर इस बार ज्यादातर शादी समारोह स्थल गेस्ट हाउस मैरिज लॉन में विवाह मंडप सूने रहे। ऐसा कोविड-19 संकट के कारण रहा। ज्यादातर लोगों ने भारी सहालग का सीजन होने के बावजूद कोरोना से बचाव के लिए अपने भाइयों के शादी विवाह इस कठिन दौर में स्थगित कर दिए। कुछ एक स्थानों पर सीमित उपस्थिति में शादी विवाह की औपचारिकताएं निपटाने की भी तैयारी
आमतौर पर अक्षय तृतीया के मौके पर लगभग सभी शादी समारोह स्थल, गेस्ट हाउस, होटल, मैरिज लॉन फुल रहते थे, पर इस बार अप्रैल माह में कोरोना की दूसरी जानलेवा लहर के दौरान महीनों से तय शादी कार्यक्रम लोगों ने निरस्त कर दिए। जहां कार्यक्रम किन्ही परिस्थितियों बस आगे नहीं बढ़ाए जा सकते थे वहां सीमित उपस्थिति और बेहद सादगी के साथ शादी की औपचारिकताएं संपन्न हुई। औद्योगिक नगर दिबियापुर में तीन दर्जन से अधिक शादी समारोह स्थल में से अधिकांश में अक्षय तृतीया जैसे शुभ मुहूर्त पर भी शादी विवाह का कार्यक्रम नहीं हुआ। नारायणी मंडपम के प्रबंधक ने बताया कि उनके यहां अक्षय तृतीया पर होने वाली एक शादी स्थगित कर दी गई है। जबकि दूसरी शादी सीमित उपस्थिति के बीच रात्रि 9:00 बजे तक संपन्न होगी। इसी तरह दिबियापुर के एक अन्य गेस्ट हाउस में अक्षय तृतीया पर होने वाली शादी 2 दिन पहले स्थगित कर दी गई। कारण बताया गया कि जिस लड़की की बारात आनी है उस लड़की के पिता फिलहाल कोविड पॉजिटिव हैं। बेहद शोर-शराबे और दिखावे के साथ अपने पाल्यों की शादी रचाने की ख्वाहिश रखने वाले साधन संपन्न लोगों व जागरूक लोगों ने कोरोना के इस भीषण काल में पूर्व निर्धारित शादी कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया। कुछ लोगों ने आपदा में अवसर की तलाश करते हुए सादगी के साथ कम खर्च में अपने बच्चों के शादी विवाह करने में हिचकते नहीं दिखाई है। गेस्ट हाउस संचालकों के अनुसार लगभग 75 फीसदी शादी समारोह स्थगित कर दिए गए।
सोशल मीडिया पर शादी का अनाउंस
औरैया। कोरोना संक्रमण काल के दौरान सादगी और सीमित उपस्थिति के बीच जो शादियां हो रही हैं। उनका अनाउंसमेंट सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा है। विशेषकर फेसबुक पेज पर लोग टुडे आई गोट मैरिड लिखकर अपने विवाह बंधन में बंधने की जानकारी फोटो के साथ सार्वजनिक कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।