खाद्य विभाग ने चलाया अभियान, लिए सैंपल
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद होली के त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा...
औरैया। हिन्दुस्तान संवाद
होली के त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खासी सक्रियता बढ़ा दी गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने छापेमारी का अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें सोंधेमऊ में खोया की भर्तियों पर छापेमारी कर नमूने लिए गए। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।
बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की विशेष परिवर्तन टीम ने जिले में छापेमारी का अभियान चलाया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने बताया कि अभीहित अधिकारी डॉ मंजुला सिंह ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष प्रवर्तन दल का गठन किया है। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र, माता शंकर, सुनील कुमार सिंह को शामिल किया गया है। विशेष प्रवर्तन टीम ने बुधवार को मऊ गांव में खोया की भटिटयों पर खोया का नमूना संग्रहित किया। इसके अलावा दिबियापुर स्थित पंकज ट्रेडर्स से नमकीन और खाद्य बसा का नमूना संग्रह किया। दोनों स्थानों से संग्रहित किए गए नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। इनमें से अगर कोई नमूना फेल होता है तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। विशेष परिवर्तन दल ने पूर्व में भी खाद्य तेल शीतल पेय बेसन खोया नमकीन सहित अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने सभी खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी न करने की हिदायत दी है। साथ ही बिना फूड लाइसेंस के खाद्य पदार्थ संबंधी कारोबार न करने के भी निर्देश दिए हैं। अगर निरीक्षण के दौरान कोई भी दुकानदार बिना लाइसेंस के खाद्य पदार्थ संबंधी कारोबार करता पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही होली के त्यौहार को देखते हुए विशेष प्रवर्तन दल की ओर से छापेमारी का अभियान व्यापक स्तर पर लगातार जारी रखा जाएगा। जिससे लोगों को त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री के सेवन से बचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।