24 घंटे में खरीद केंद्रों से एफसीआई भेजें गेहूं
औरैया। संवाददाता जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने गुरुवार को गेहूं खरीद...
औरैया। संवाददाता
जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने गुरुवार को गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। हरचंदपुर स्थित पीसीयू के क्रय केंद्र पर 17 मई से खरीद नहीं हुई है, फिर भी सैकड़ों बोरियों में खरीदा हुआ गेहूं खुले में रखा पाया गया। बरसाती पन्नी से ढकी होने के बावजूद बोरियों में नीचे से कीचड़ लग गया और गेहूं से भरी हुई प्लास्टिक की कुछ बोरिया भीग गईं। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र प्रभारी नदारद मिले। जिला प्रभारी पीसीयू को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल गेहूं का प्रेषण भारतीय खाद्य निगम को करने के निर्देश दिए गए।
पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान क्रय केंद्रों पर गेहूं के भींग जाने की सूचना पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता के साथ पीसीएफ व पीसीयू के गेहूं क्रय केंद्र बंसी एवं हरचंदपुर का निरीक्षण किया। बंसी केंद्र पर क्रय किया गया गेहूं सुरक्षित मिला। केंद्र पर लगभग 1000 क्विंटल गेहूं टिन शेड के नीचे चबूतरे पर भंडारित किया गया है, जिसे तत्काल भारतीय खाद्य निगम डिपो में प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। उक्त केंद्र पर कोई भी अभिलेख नहीं मिला जिस के संबंध में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता औरैया द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। हरचंदपुर स्थित पीसीएफ के खरीद केंद्र पर लगभग 900 कुंटल गेहूं खुले में भंडारित पाया गया। केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि ठेकेदार द्वारा ट्रक उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण गेहूं का प्रेषण गोदाम में नहीं हो सका है। इस पर पीसीएफ के जिला प्रबंधक को फोन पर फटकार लगाते हुए 24 घंटे के अंदर समस्त गेहूं भारतीय खाद्य निगम को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। केंद्र पर अभिलेखों का रखरखाव नहीं पाया गया तथा खाली बोरे का स्टाक भी कम मिला। हरचंदपुर में पीसीयू के खरीद केंद्र पर जिला प्रभारी पीसीयू की लापरवाही के कारण गेहूं से भरी प्लास्टिक की कुछ बोरिया भीगी मिली तथा उनमें कीचड़ लग गया जिसके कारण एफसीआई डिपो में अनलोडिंग में समस्या उत्पन्न हो सकती है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने इस संबंध में जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रेषित की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।