Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाFarmers Protest Over DAP Shortage in Khanpur Tensions Rise as Secretary Closes Office

मांग के मुताबिक डीएपी नहीं मिलने से नहीं बंटने दी खाद

खानपुर समिति में डीएपी की कमी के चलते किसान परेशान हैं। जब किसानों ने खाद मांगने के लिए समिति पर धावा बोला, तो सचिव ने सीमित मात्रा में खाद देने की बात कही। इससे किसान आक्रोशित हो गए और सचिव ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाSat, 16 Nov 2024 10:16 PM
share Share

फफूंद। क्षेत्र में डीएपी के लिए किसान परेशान हैं। डीएपी आने की जानकारी पर खानपुर समिति पर सैकड़ों किसान पहुंच गए। और खेती के हिसाब से खाद मांगने लगे। सचिव ने खाद की कम उपलब्धता बताते हुए दो दो बोरी देने को कहा। तब किसान आक्रोशित हो उठे। और उन्होंने खाद नहीं बंटने दी। माहौल बिगड़ता देख सचिव पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटने की कहकर ताला बंद कर खिसक लिए। खानपुर फफूंद साधन सहकारी समिति से बीस से अधिक गांव के सैकड़ों किसान खाद लेते हैं। एक सप्ताह से डीएपी न होने से किसान परेशान थे। शुक्रवार शाम समिति पर 300 बोरी टीएसपी और 300 बोरी डीएपी पहुंचने की खबर पर शनिवार सुबह दयालनगर, भाऊपुर, भाग्यनगर, बिलराई,महाराजपुर, खानपुर,मुंशीपुर, तरई, बढ़ुआ, तय्यबपुर,फफूंद, फक्कड़पुर, दीदारपुर,नरिया का पुरवा, बहादुरपुर, मड़ैया समेत बीस गांव के तमाम किसान खानपुर फफूंद समिति पर पहुंच गए। किसानों की भीड़ देख समिति के सचिव ने आधार कार्ड जमा करने और सभी को उपलब्धता के मुताबिक खाद देने को कहा तो कई किसान आक्रोशित हो उठे और सात से आठ बोरी डीएपी मांगने लगे। सचिव ने सभी को खाद मिलने की कहते हुए समझाया, लेकिन किसान नहीं माने और फसलों के लिए जरूरत के मुताबिक बोरी देने की मांग करने लगे। भीड़ बढ़ती देख सचिव पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटने की कहकर ताला बंद करके खिसक गए। सचिव सुधीश दुबे ने बताया कि 300 टीएसपी और 300 बोरी डीएपी मिली है। किसान केवल डीएपी ही मांग रहे थे जो कि नाकाफी थी। उन्हें टीएसपी और डीएपी दोनों की बोरियां मिलाकर लेने के लिए कहा तो हंगामा करने लगे और अभद्रता पर उतारू हो गए। सुरक्षा को लेकर समिति में ताला लगा दिया। रविवार को पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराने के लिए थाने में प्रार्थनापत्र दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें