Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsFarmer Injured After Bike Accident on Bundelkhand Expressway Service Lane

औरैया में किसान की बाइक कटीले तारों में फसकर पलटी, गंभीर

Auraiya News - औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर किसान बबलू की बाइक कटीले तारों में उलझकर पलट गई। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाWed, 27 Nov 2024 09:21 AM
share Share
Follow Us on

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर किसान की बाइक कटीले तारों में उलझकर पलट गई। जिससे बाइक चालक कटीले तारों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर कोतवाली के ग्राम दासपुर निवासी किसान बबलू गेहूं की बुवाई के लिए महोंली स्थित सहकारी संघ पर डीएपी एवं यूरिया खाद लेने आया था। डीएपी खाद नहीं मिलने पर वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे हाईवे रोड सर्विस लाइन पहुंची। उसी समय उसकी बाइक असंतुलित होकर एक्सप्रेस-वे सर्विस लाइन पर पलट गई। जिससे वह बाइक समेत रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें