बैल्डिंग करते समय टैंक फटा एक घायल
कुदरकोट में बेल्डिंग करते समय डामर के तेल का टैंक फटने से एक व्यक्ति घायल हो गया। बेल्डिंग के दौरान गैस बनने से तेज धमाका हुआ, जिससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल...
कुदरकोट। कस्बा कुदरकोट में बेल्डिंग करते समय डामर के तेल का टैंक फट गया। जिससे बेल्डिंग करने वाला व्यक्ति घायल हो गया। कुदरकोट कस्बे में चौराहे के पास रामौतार शाक्य की बेल्िंडग की दुकान पर रोड बनाने वाला एक व्यक्ति रोड पर डालने वाले डामर के तेल के टैंक पर बेल्डिंग कराने आया। जिसपर दुकानदार के पूछा की इस तेल में आग तो नहीं लगेगी। जिसपर उस व्यक्ति द्वारा मना कर दिया गया। जैसे ही वैल्डिंग शुरू की तो टैंक में गैस बन गई और एक तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष नीरज शर्मा ने घायल को तत्काल एक ऑटो की मदद से एरवाकटरा सीएचसी भिजवाया। ऑटो के निकलते ही एम्बुलेंस भी आ गई। एम्बुलेंस ड्राइवर ने कुदरकोट एरवाकटरा मार्ग पर ऑटो से एम्बुलेंस में बिठाकर सीएचसी एरवाकटरा ले गया। वैल्डिंग करवाने वाला व्यक्ति दुकान में धमाके की आवाज सुनते ही ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को थाने पहुंचाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।