लक्ष्मण शक्ति का मंचन देख भावुक हुए दर्शक
चिमकुनी गांव में चल रहे रामलीला महोत्सव में लक्ष्मण शक्ति का मंचन हुआ। दर्शकों ने लक्ष्मण और मेघनाद के बीच भयंकर युद्ध देखा। लक्ष्मण मूर्छित हो गए, लेकिन वीर हनुमान ने संजीवनी बूटी लाकर उन्हें ठीक...
अछल्दा। क्षेत्र के चिमकुनी गांव में जनता रामलीला महोत्सव में चल रही रामलीला में गुरुवार को लक्ष्मण शक्ति का मंचन किया। मंचन देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि श्रीराम की आज्ञा पाकर लक्ष्मण, वीर हनुमान सहित वानर सेना के साथ युद्ध के लिए जाते हैं। वहां उनका मुकाबला रावण के पुत्र मेघनाद से होता है। जहां लक्ष्मण जी और मेघनाद के बीच भयंकर युद्ध होता है। अंत में मेघनाद लक्ष्मण जी के ऊपर शक्ति बाण चला देता है। जिससे लक्ष्मण मूर्छित होकर जमीन पर गिर जाते हैं।
मूर्छित लक्ष्मण को वीर हनुमान रामादल में लेकर आते हैं। अगले दृश्य में दिखाया कि श्रीराम मूर्छित लक्ष्मण को देखकर व्याकुल हो जाते हैं। तब विभीषण प्रभु श्रीराम से लंका से सुषेन वैद्य को बुलाने की बात कहते हैं। वैद्य हनुमान जी से संजीवनी बूटी लाने को कहते हैं। हनुमानजी पर्वत पर पहुंचकर पूरा पहाड़ उठा ले आते हैं। जिसके बाद सुषेन वैद्य संजीवनी बूटी से लक्ष्मण जी को ठीक कर देते हैं। लक्ष्मण जी के ठीक होते ही दर्शक बजरंगबली के जयकारे लगाने लगते हैं। कार्यक्रम में विजय सिंह यादव सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।