औरैया में ईदगाह में अमन चैन के साथ अदा की नमाज़
Auraiya News - जिले भर में ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। मस्जिदों में हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित...

जिले भर में ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाईयां दी गईं। मस्जिदों में हजारों ने ईद की नमाज अदा दी। बाद नमाज़ ईदगाहों में मौजूद लोगों ने रब के सामने हाथों को उठाकर मुल्क में अमन चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी। डीएम-एसपी ने भी सभी को ईद की बधाई दी। औरैया में जमालशाह सहित सभी मस्जिदों में हजारों की संख्या में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने दोनों हाथ उठाकर मुल्क के अमन चैन की दुआएं मांगी। नमाज के दौरान ईदगाह पहुंचकर डीएम डा. इंद्रमणि त्रिपाठी, एसपी अभिजित आर शंकर, एडीएम एमपी सिंह, एडिशनल एसपी आलोक मिश्रा, सीओ सिटी एमपी सिंह आदि ने भ्रमण कर सुरक्षा व कानून व्यवस्था का जायजा लेते रहे। अधीनस्थों को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर शांतिभंग की स्थिति न होने पाए। इसके बाद जमालशाह में लगे मेले का बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। समर्थकों संग ईदगाह पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने लोगों के गले मिलकर ईद की बधाईयां दीं। नगर पालिका परिषद औरैया की ओर से जमाल शाह गेट पर कैंप लगाया गया।
ईद के पर्व को लेकर मुस्लिम भाइयों में सुबह से ही जोश खरोश देखा गया। नगर के मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों से सुबह ही नमाज़ के लिए लोगों का हुजूम ईदगाहों की ओर पहुंचने लगा था। नगर की अलग-अलग सड़कों से नमाज़ियों की भीड़ ईदगाह जाती नज़र आई। नगर के बाईपास स्थित मुख्य ईदगाह में सुबह आठ बजे आस्ताना आलिया समदिया के साहिबे सज्जादानशीन हुज़ूर सैय्यद अख्तर मियां चिश्ती की मौजूदगी में ईदगाह के पेश इमाम सैयद नवाज़ अख्तर (चिश्ती मियां) ने हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की नमाज़ अदा करायी। नगर के बाबा का पुरवा स्थित ईदगाह में सुबह सवा आठ बजे कारी राशिद ने नमाज़ अदा करायी। नमाज़ से पूर्व उन्होंने ईद को लेकर तकरीर की। नगर की जामा मस्जिद आस्ताना आलिया समदिया में हुज़ूर सैयद मंजर मियां चिश्ती ने सैकड़ों नमाजियों को नमाज़ अदा करायी। बाद नमाज़ सभी मस्जिदों में मुल्क में अमनचैन और खुशहाली कायम रहने की दुआएं मांगी गयीं। इस दौरान बड़ी ईदगाह व जामा मस्जिद आस्ताना आलिया पर सपा के क्षेत्रीय विधायक प्रदीप यादव ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर लोगों को ईद की मुबारकवाद दी। नमाज़ के दौरान सीओ अशोक कुमार, फफूंद थानाध्यक्ष जय प्रकाश पाल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इतंजाम किए गए। नगर पंचायत फफूंद की ओर से तमाम रास्तों पर कलई डलवाकर सफाई का विशेष प्रबंध किया गया था। तथा ईदगाह के आसपास साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा गया।
ईद उल फितर की नमाज अदबो एहतराम के साथ अदा की गई
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुर्वा रावत की ईदगाह पर पेश इमाम आली जनाब नसरूददीन साहब के द्वारा ईद उल फितर की नमाज समय ठीक नौ बजे बहुत ही अदबो एहतराम के साथ शुरू हुई। दूर दराज से आए मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की। साथ ही साथ अपने मुल्क हिन्दुस्तान के अमन-चैन के लिए अल्लाह ताला की बारगाह में दोनों हाथ उठाकर दुआये मांगी। नमाज के बाद पुराने शिकवे गिले मिटाकर एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकवाद दी। सहार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा अपने हमराहियों के साथ कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहे। हर आने जाने वालों पर पैनी नज़र लगाये रखी।
नमाज अदा करने आए मो शाने आलम प्रधान, मो कामिल पू क्षेत्र पंचायत सदस्य, मो अकरम, अशरफ़ मंसूरी, जैनुद्दीन सिद्दीकी, मो मिसबाउल, राजा ख़रादी, इंजी मो शानू कमल हासन, मो नाजिर, मो सलीम, मो अयाज़, मो इलियास, मो अर्श के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सैकड़ों हाथ उठाकर मुल्क के अमनों अमान की दुआएं मांगी
एक ही सफ में खड़े हो गए महमूद ओ अयाज, न कोई बंदा रहा, न कोई बंदा नवाज। मस्जिदों में ईद की नमाज का मंजर अल्लामा इकबाल के लिखे इस शेर को चरितार्थ करता नजर आया। नमाज के बाद एक साथ सैकड़ों हाथों ने मिलकर मुल्क के अमनों-अमान की दुआ मांगी।
ईद उल फितर का त्योहार कस्बा रुरुगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारक वाद दी। इस दौरान नमाज में मुल्क ओर कौम की तरक्की को दुआएं भी की गईं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। सोमवार को ईदगाह में ठीक आठ बजे मस्जिदों पर नमाज अदा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में अकीदतमंद पहुंचे।
कस्बा रुरुगंज के इमाम हाफिज मोहम्मद मुजाहिद चिश्ती व कुदरकोट के इमाम मोहम्मद कलीम ने मस्जिदों पर अकीदतमंदों को रमजान और ईद की अहमियत बताई तथा ईद की नमाज अदा कराई। उन्होंने कहा कि ईद का यही मकसद है कि सभी मिलजुल कर आपस में खुशियां बांटें। रमजान माह रहमत, बरकत ओर मगफिरत का महीना है। इस महीने में इबादत का सवाब बढ़ा दिया जाता है। बाद में मुल्क और कौम की तरक्की को दुआ कराई गई। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस दौरान पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।