Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाDM Takes Action Against Drunken Village Secretary in Auraiya During Mission Samadhan

डीएम के निरीक्षण में नशे में मिला ग्राम पंचायत सचिव

गुरुवार को डीएम बिधूना ने खानजहांपुर चिरकुआ गांव में निरीक्षण किया, जहां ग्राम पंचायत सचिव नशे में पाए गए। डीएम ने सचिव के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए। मिशन समाधान के तहत सरकारी भूमि को...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 19 Sep 2024 06:01 PM
share Share

औरैया, संवाददाता। मिशन समाधान के तहत गुरुवार को डीएम बिधूना के खानजहांपुर चिरकुआ गांव में पहुंचे। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव नशे में मिला। डीएम ने जब उससे पूछा तब उसने कहा कभी कभी नशा कर लेता है। कार्यस्थल पर नशे की हालत में मिले ग्राम पंचायत सचिव के मामले को गंभीरता से लिया। डीएम ने खंड विकास अधिकारी को सचिव के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मिशन समाधान के तहत सरकारी भूमि, चकरोड तथा नाली, कूल, शमशान, खाद के गडढे सहित अन्य सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया जा रहा है। इसके लिए तहसीलवार राजस्व व पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। गुरुवार को तहसील बिधूना के ग्राम अघार, शहबाजपुर एवं खानजहांपुर चिरकुआ में पहुंचकर निरीक्षण करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि कब्जा मुक्ति व आपसी मामलों के निस्तारण को नियमानुसार एवं निष्पक्षता के साथ करते हुए स्थाई समाधान कराएं। जिससे पुन: अवैध कब्जा और विवाद की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही की फोटो, वीडियोग्राफी भी कराएं। और यदि निस्तारण के उपरांत किसी के द्वारा कोई विवाद पैदा किया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बिधूना, तहसीलदार व लेखपाल को निर्देश दिया कि मिशन समाधान के अंतर्गत सतत प्रक्रिया संचालित रखते हुए सरकारी भूमि, चकरोड, नाली, कूल, शमशान, कृषि भूमि एवं ग्राम पंचायत की भूमि आदि के अवैध कब्जों के साथ-साथ आम जन के आपसी भूमि विवादों को भी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए स्थाई समाधान कराएं। गांव में नशे की हालत में मिले ग्राम पंचायत सचिव रवि महुली के खिलाफ डीएम ने प्रशासनिक कार्रवाई का आदेश खंड विकास अधिकारी को दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत, तहसीलदार बिधूना अविनाश कुमार, नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा, लेखपाल, राजस्व व पुलिस विभाग सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख