343 गरीब परिवारों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने बांटा राशन
कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन के दौरान गरीब और बेसहारा परिवारों का जिला पंचायत अध्यक्ष पूरी सक्रियता से सहयोग करने में जुटे हैं। सभी को 15 दिन की राशन सामग्री प्रदान कर घर में ही रहने की अपील कर रहे...
कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन के दौरान गरीब और बेसहारा परिवारों का जिला पंचायत अध्यक्ष पूरी सक्रियता से सहयोग करने में जुटे हैं। सभी को 15 दिन की राशन सामग्री प्रदान कर घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सके।
शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने क्षेत्र के करीब दर्जन भर गांवों में पहुंचकर गरीब और बेसहारा परिवारों को राशन सामग्री वितरित की। रुदौली में 46, माल्हेपुर में 24, चिचौली में 2, उड़नपुुरा में 16, इकौरापुर में 46 डाक्टर का पुर्वा में 11 , बिरिया में 21, मल्लाहन का पुर्वा में 89, फरीद पुर की मडैया में 24,चैनसुख का पुर्वा 11 समेत कुल 180 परिवारों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने 15 दिन के लिए राशन सामग्री प्रदान की। जिसमें 10 किलो आटा, पांच किलो चावल, दाल, आलू, साबुन, मंजन आदि सामग्री शामिल है। राशन सामग्री वितरित करने के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ने लोगों को बिना काम के घर के बाहर न निकलने की अपील की। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को कम किया जा सके। इसके अलावा बिधूना क्षेत्र के गांवों में भी 163 परिवारों को गरीब व बेसहारा परिवारों को भरण पोषण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने राशन सामग्री वितरित की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।