Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsDistrict Ayush Committee Meeting in Auraiya Infrastructure for Ayurvedic Hospitals

आयुष अस्पताल के लिए जमीन करें चिह्नित: डीएम

Auraiya News - - जूम मीटिंग में शामिल होने के लिए मांगे सबके नाम व नंबर की सूची- न्याय पंचायत स्तरों पर होने वाले शिविर में सभी की होनी चाहिए उपस्थितिफोटो: 7 कार्या

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 6 Feb 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
आयुष अस्पताल के लिए जमीन करें चिह्नित: डीएम

औरैया, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला आयुष समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद में आयुष चिकित्सालयों के बनाए जाने के लिए क्षेत्रवार स्थान चिन्हित कर उपलब्ध कराएं। जिससे भूमि आवंटन के लिए कार्यवाही पूर्ण की जा सके। साथ ही समस्त चिकित्साधिकारी को समय से चिकित्सालय खोलने एवं रोगियों को सुविधापरक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ने यह भी निर्देश दिया कि आयुष संबंधित सभी डाक्टर सुबह होने वाली जूम मीटिंग में प्रतिदिन प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए उनके नाम व नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने फरवरी माह में न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों में आयुष संबंधी तीनों विधाओं के डॉक्टर की उपस्थित सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए आमजन में प्रचार प्रसार भी किया जाये। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ संतोष कुमार, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ सुधांशु दीक्षित, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष गौरव पाण्डेय, जिला औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें