Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाDisability Toilets in Auraiya Schools Fail to Meet Standards Teachers Demand Action

औरैया में दिव्यांग शौचालय निर्माण में अनियमितता पर नहीं हो पाई कार्रवाई

औरैया के परिषदीय विद्यालयों में बनाए गए दिव्यांग शौचालय मानकों के विपरीत हैं। शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सुधार की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शौचालयों की हालत खराब है, जिससे दिव्यांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाFri, 22 Nov 2024 09:33 AM
share Share

औरैया। नगर क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में बनाए गए दिव्यांग शौचालय मानकों के विपरीत हैं, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र सौंपकर इस मामले में सुधार की मांग की थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद न तो निर्माण में कोई सुधार किया गया और न ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई हुई। शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि शौचालय निर्माण में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। कहीं शौचालयों में पानी की सप्लाई नहीं है, तो कहीं फर्श और टैंक चटकने लगे हैं। निर्माण कार्य न तो तय मानकों के अनुसार हुआ है और न ही उपयोग के योग्य है। इससे दिव्यांग विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायती पत्र में बताया गया कि शौचालयों की हालत इतनी खराब है कि उनका उपयोग करना संभव नहीं है। कई विद्यालयों में दिव्यांगों के लिए बनाए गए इन शौचालयों का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। शिक्षकों ने मानक के अनुसार शौचालयों के निर्माण की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें