Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाDemand for Proper Operation of Modern Roadways Bus Stand in Dibiyapur CM Yogi Adityanath s intervention sought

परिवहन मंत्री से मांगी औरैया से बड़े शहरों के लिए बस सेवा

पिछले साल लोकार्पित हुए दिबियापुर के अत्याधुनिक रोडवेज बस स्टैंड के विधिवत संचालन की मांग, परिवहन मंत्री से की गई। दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, झांसी, चित्रकूट और मथुरा गोवर्धन के लिए सीधी एसी और नॉन-एसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाTue, 6 Aug 2024 07:48 AM
share Share

औरैया। सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों पिछले साल अक्टूबर में लोकार्पित किए जा चुके दिबियापुर के अत्याधुनिक रोडवेज बस स्टैंड के विधिवत संचालन की मांग परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से की गई है। दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, झांसी सहित चित्रकूट व मथुरा गोवर्धन के लिए सीधी एसी व नॉन एसी बसों का संचालन शुरु करने की डिमांड पर मंत्री ने जल्द बस स्टैंड के विधिवत संचालन का भरोसा दिया है। दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने लखनऊ में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से भेंट कर उन्हें इस संबंध में प्रतिवेदन दिया। परिवहन मंत्री को बताया गया कि दिबियापुर में 6 करोड़ से अधिक की लागत से बने अत्यधिक रोडवेज बस स्टैंड का लोकार्पण पिछले साल 28 अक्टूबर को जिले के दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। स्टाफ की नियुक्ति न होने से अब तक बस स्टैंड विधिवत संचालित नहीं हो सका है,सिर्फ यहां सुबह आगरा जाने वाली दो बसों का ठहराव ही रात्रि में होता है, अन्य रूट पर जाने वाली बसें बस स्टैंड पर आए बगैर ही नगर से गुजर जाती हैं। लोकार्पण के समय रोडवेज द्वारा घोषित नई बसों का संचालन भी अब तक शुरू नहीं हो सका है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मंत्री को दिए प्रतिवेदन में दिबियापुर से दिल्ली, तथा लखनऊ के लिए एक्सप्रेस वे होकर, चित्रकूट के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होकर तथा झांसी व प्रयागराज, हरदोई, फर्रूखाबाद एवं इटावा होते हुए मैनपुरी के लिए बसें संचालित किए जाने की मांग की है। इसके अलावा दिल्ली लखनऊ एवं प्रयागराज के लिए एसी बस सेवा की डिमांड भी मंत्री से की गई है। राघव मिश्रा ने बताया कि मंत्री ने जल्द स्टाफ की नियुक्ति व रोडवेज बस स्टैंड के विधिवत संचालन की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें