Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाConstitution Knowledge Competition Held at Vivekanand PG College

26 को पुरस्कृत होंगे संविधान में समझ रखने वाले

दिबियापुर के विवेकानंद ग्रामोद्योग पीजी कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग ने संविधान ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दिए। विजेताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाFri, 22 Nov 2024 10:36 PM
share Share

दिबियापुर।विवेकानंद ग्रामोद्योग पीजी कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से विद्यार्थियों के बीच संविधान ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता रहे प्रतिभागियों को संविधान दिवस पर 26 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. इफ्तिखार हसन ने बताया कि संविधान के सामान्य ज्ञान पर आधारित 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थियों ने सही विकल्प का चयन करके आवंटित एक घंटे की समयावधि में दिए। महाविद्यालय के एम ए पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्ध राजनीति विज्ञान, बी ए एवं बीएससी के अधिकांश विधार्थियों ने प्रतिभागिता की। प्रश्नपत्र को तैयार करने एवं प्रतियोगिता के संचालन में प्राचार्य डॉ इकरार अहमद,विभाग प्रभारी डॉ इफ्तिखार हसन, प्रोफ़ेसर रीना आर्या, प्रोफ़ेसर रीना आर्या, प्रोफ़ेसर शशिभूषण सिंह, प्रोफेसर हिमांशु, प्रोफ़ेसर विनोद सिंह, प्रोफ़ेसर राजेश राजपूत डॉ.राकेश तिवारी, डॉ.आलोक यादव का योगदान रहा। डॉ. इफ्तिखार हसन ने बताया कि 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विधार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें