अतिशीघ्र चालू होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला
बेला। संवाददाता एसएमओ डब्लूएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के अधीक्षक संग नवनिर्मित सीएचसी...
बेला। संवाददाता
एसएमओ डब्लूएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के अधीक्षक संग नवनिर्मित सीएचसी बेला का निरीक्षण किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के अधीक्षक डॉ.बीपी शाक्य ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला में जनता को सारी चिकित्सा सुविधाएं जल्द ही मिलने लगेंगी।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेला में एसएमओ डब्लूएचओ ने सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर एसएममो डब्ल्यूएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के अधीक्षक डॉ बीपी के साथ कोबिड हॉस्पिटल की चर्चा की। बताया कि बेला और दिबियापुर में अति शीघ्र चालू करवाया जाएगा। इस भयंकर महामारी को देखते हुए उन्होंने कहा बेला, दिबियापुर में अति शीघ्र दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू होने वाला है। सरकार की मंशा है कि ग्रामीण अंचलों में जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बने हैं। उन्हें भी कोबिड की सारी सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि औरैया में जो सौ शैया का हॉस्पिटल है। वह कार्य कर रहा है। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के अधीक्षक डॉ.बीपी शाक्य ने कहा कि अतिशीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला चालू होगा। जनता को सारी चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला के डॉ.सिद्धार्थ, फार्मासिस्ट एसएन दुवे, धर्मेंद्र सिंह सेंगर, प्रभात अवस्थी, घनश्याम दास गुप्ता, एएनएम आरती, सीएचओ श्वेता, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।