Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsCMO s Surprise Inspection Reveals Negligence at Bela CHC

बेला सीएचसी में डॉक्टर और स्टाफ नर्स गायब

Auraiya News - - सीएमओ के औचक निरीक्षण में बड़ी लापरवाही आई सामने- अस्पताल में चारों तरफ मिली गंदगी, सीएमओ हुए नाराजफोटो: 16 सीएचसी बेला का निरीक्षण करते सीएमओ डा. सु

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 6 Feb 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
बेला सीएचसी में डॉक्टर और स्टाफ नर्स गायब

बेला, संवाददाता। बेला सीएचसी में सीएमओ के औचक निरीक्षण में डाक्टर व स्टाफ नर्स गायब मिले। इस पर सीएमओ नाराज हुए और कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार बेला सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें गंभीर लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर चंद्रशेखर और स्टाफ नर्स दिन दयाल अनुपस्थित पाए गए। जिस पर सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए। अस्पताल की स्थिति और भी चिंताजनक मिली। परिसर में गंदगी देखकर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवाखाने का भी निरीक्षण किया और स्टाफ को मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए। सकारात्मक पहल करते हुए सीएमओ ने कहा कि जल्द ही सीएचसी में प्रसव सुविधा और आईपीडी (इनडोर पेशेंट डिपार्टमेंट) की सेवाएं शुरू की जाएंगी। साथ ही पानी की समस्या को भी प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें