Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsCMO Conducts Surprise Inspection at Community Health Center in Achalda

सीएमओ ने सीएचसी अछल्दा का किया औचक निरीक्षण

Auraiya News - फोटो: 11 सीएचसी का निरीक्षण करते सीएमओ।अछल्दा, संवाददाता।क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का गुरुवार दोपहर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेन्द्र

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 2 Jan 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on

अछल्दा, संवाददाता। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का गुरुवार दोपहर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

सीएमओ ने आपात कालीन कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर, दवाखाना, वार्ड, टीकाकरण आदि का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में तैनात डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों मौजूदगी की जांच की। कस्बा अछल्दा नहर पटरी थना के पूरवा गांव के पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ ने सर्वप्रथम दवाखाना का निरीक्षण किया। वहां तैनात फार्मासिस्ट से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। काउंटर पर दवा लेने आए मरीजों से दवाओं की वितरण के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर सफाई व्यवस्था, टीकाकरण, आपात कालीन कक्ष, वार्ड, पैथोलॉजी और उपस्थिति रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। उपस्थिति रजिस्टर और स्टाफ की मौजूदगी के निरीक्षण किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव सहित सभी चिकित्सक कर्मचारी मौजूद मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें