आरोग्य मेले में पहुंचीं सीएमओ, दी हिदायत
बेला। हिन्दुस्तान संवाद बेला पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन...
बेला। हिन्दुस्तान संवाद
बेला पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की निशुल्क जांच व उपचार किया गया। सीएमओ ने मेले में पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि कमजोर आय वर्ग के लोगों को बेहतर व जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए शासन की ओर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को लगाया जाता है। कोरोना काल में संक्रमण के चलते मेला स्थगित कर दिया गया था। लेकिन जैसे ही संक्रमण के मरीज कम हुए मेला फिर से शुरू हो गया है। हालांकि मेले में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मरीजों का उपचार किया जा रहा है। निरीक्षण पर पहुंची सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने वहां मौजूद डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिए जाने के निर्देश दिए। मेले में गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इसके अलावा सभी प्रकार के मरीजों का उपचार किया गया। मेले में आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। निरीक्षण के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अशोक कुमार व एसीएमओ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।