Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsCareer Guidance Fair for Girls Held in Auraiya Promoting Civil Services Aspirations

मेहनत करने वाले बच्चों को सफलता जरूर मिलती है: डीएम

Auraiya News - - डायट परिसर में आयोजित किया गया कैरियर गाइडेंस मेलाफोटो: 14 छात्रा को सम्मानित करते डीएम।औरैया, संवाददाता।अजीतमल स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 6 Feb 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
मेहनत करने वाले बच्चों को सफलता जरूर मिलती है: डीएम

औरैया, संवाददाता। अजीतमल स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम फार गर्ल्स के तहत जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को सिविल सर्विसेज के लिए प्रोत्साहित किया गया। मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने फीता काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाधिकारी ने कैरियर के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को अपनी क्षमताओं और रुचि के अनुसार निर्णय लेकर कैरियर चयन करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वाले बच्चों को सफलता जरूर मिलती है और सिविल सर्विसेज जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों में सकारात्मकता को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर कैरियर गाइडेंस मेला में डा. नीरा सिंह, डॉ. जीविका रस्तोगी, डॉक्टर निधि अवस्थी, शोभित द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने कैरियर संबंधी सवालों के जवाब प्राप्त किए। यह मेला छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर के बारे में जानकारी प्रदान करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत अवस्थी ने किया। कैरियर गाइडेंस मेला में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा संबंधी स्टाल भी लगाये गए। जिनका जिलाधिकारी ने अवलोकन करते हुए छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अच्छा कार्य करने वाले छात्र- छात्राओं एवं व्याख्याता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल हरिश्चंद्र, प्राचार्य जिला शिक्षा शिक्षण संस्थान व डीआईओएस जीएस राजपूत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सहित संबंधित अधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें