औरैया में चालक को मारपीट कार लूट ले गए बदमाश
ग्रेटर नोएडा से कानपुर देहात जाते समय कार चालक पर हमला कर बदमाशों ने कार लूट ली। घटना दिबियापुर थाना क्षेत्र के लछियामऊ गांव के पास हुई। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर...
औरैया। ग्रेटर नोएडा से रसूलाबाद कानपुर देहात जाने के लिए ऑफलाइन बुकिंग की गई कार बदमाशों ने चालक को मारपीट कर लूट ली। दिबियापुर थाना क्षेत्र के लछियामऊ गांव के पास घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने दिबियापुर थाने में तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज हो गया। हरदोई निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से रसूलाबाद कानपुर देहात जाने के लिए कार की बुकिंग दो अज्ञात लोगों ने ऑफलाइन कराई थी। बीती भोर कार चालक दिबियापुर थाना क्षेत्र के लछियामऊ गांव के पास पहुंचकर शौच के लिए उतरा। इसी बीच कार सवार लोगों ने उसके साथ मारपीट की और कार लूट ले गए। कार चालक हरदोई निवासी जितेंद्र कुमार ने मामले की तहरीर दिबियापुर थाने में दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने कार की बुकिंग ऑफलाइन कराई थी। उन्हें ग्रेटर नोएडा से रसूलाबाद कानपुर देहात जाना था। बीती भोर कार दिबियापुर थाना क्षेत्र के लछियामऊ पहुंची। इस दौरान शौच के लिए कार चालक उतरा। जिस पर कार सवारो ने उसके साथ मारपीट कर कार लूट ले गए। पीड़ित की तैयारी पर मुकदमा दर्ज हो गया है। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी चारू निगम ने तीन टीम गठित कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।