Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाBus Collision After Youth Clash Safety Concerns Emerge in Uttar Pradesh

सवारियों से भरी बस पर पथराव, पोल से टकराई बस

बीती रात फफूंद से दिल्ली जाने वाली बस पर गांव के युवकों से झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद युवकों ने बस पर पत्थर फेंके, जिससे बस संतुलन खोकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस घटना में चालक और अन्य स्टाफ घायल हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाSat, 16 Nov 2024 10:15 PM
share Share

फफूंद। बीती रात नगर के अछल्दा चौराहा पर फफूंद से दिल्ली जाने वाली बस पर किसी बात को लेकर पास के गांव के कुछ युवकों से झगड़ा हो गया। झगड़ा करने वाले युवक चौराहा से गांव चले गए। बस ज़ब सवारियां लेकर दिल्ली के बदरपुर के लिए चली तो गांव केशमपुर पहुंचने पर युवकों ने बस पर पत्थर चलाने शुरू कर दिए। जिससे चालक का बस से संतुलन हट गया। और बस एक बिजली खंभे से टकरा गई। परिहार ट्रेवल्स की बस बेला से दिल्ली के बदरपुर के लिए सवारियां लेकर चलती है। वह फफूंद से भी सवारियां लेकर बाबरपुर होते हुए जाती है। शुक्रवार की रात लगभग दस बजे बस नगर के अछल्दा चौरहे पर खड़ी सवारियां भर रही थी। बस के मालिक एवम संचालक अनुज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सवारियां भरते समय नजदीक के गांव के कुछ युवक चालक एवम अन्य स्टॉफ से झगड़ा करने लगे तो एजेंट ने बीच बचाव कर दिया। बस सवारियां लेकर जैसे ही गांव केशमपुर से गुजरी तभी उन युवकों ने बस पर पत्थर चलाने शुरू कर दिए। जिससे चालक से बस का संतुलन हट गया। परिणामस्वरूप बस रोड के किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। बस का चालक जीतू निवासी बिधूना व केबिन में बैठा कंडक्टर शिवा निवासी बिधूना, हेल्पर सुरजेश यादव निवासी नगला पंछी इटावा घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए भेज दिया गया। खंभा से टकराकर बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंची। बस में बैठी सवारियां भी भयभीत हो गईं। यदि बस टकराकर पलट जाती तो जन हानि भी हो सकती थी। पास से निकली हाटेंशन लाइन के बिजली खंभा से यदि बस टकरा जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। रात लगभग ग्यारह बजे जैसे तैसे बस मालिक बस को इटावा तक ले गया। वहां से सवारियों को दूसरी बस के द्वारा भेजा गया। नगर के अछल्दा चौराहा, मुरादगंज तिराहा, बाईपास पर जगह जगह ऐसी बसों के एजेंट बैठे हैं, जो बेखौफ होकर सवारियों की बुकिंग करते हैं। परिवाहन विभाग के मानक इनके लिए कोई मायने नही रखते हैं। आये दिन इन बसों के कारण चौराहे पर विवाद होता रहता है। विवाद होने पर पुलिस भी पहुंच जाती है, लेकिन कोई समाधान नही होता। परिवाहन विभाग से लेकर पुलिस तक जानती है कि बिना रजिस्ट्रेशन के खुलेआम एजेंट बुकिंग करते हैं। सब सिस्टम से चल रहा है, इसलिए जिम्मेदार बेखबर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें