बीस ने जीत ली कोरोना से जंग, 23 नए संक्रमित
बीस संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी। मेडिकल फिट होकर वह घर पहुंच गए। जबकि 23 नए संक्रमित गुरुवार को पाए गए। जिले में कोरोना पाजीटिव की संख्या बढ़कर 1827 हो गई। जबकि एक्टिव केस 348 पहुंच गई...
बीस संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी। मेडिकल फिट होकर वह घर पहुंच गए। जबकि 23 नए संक्रमित गुरुवार को पाए गए। जिले में कोरोना पाजीटिव की संख्या बढ़कर 1827 हो गई। जबकि एक्टिव केस 348 पहुंच गई है।
गुरुवार को जिले में 23 नए संक्रमित पाए गए। सीएमओ के मुताबिक हरीगंज बाजार अछल्दा में एक संक्रमित पाया गया। संजय नगर में एक, औरैया में चार, दिबियापुर में तीन, देवरपुर में एक संक्रमित पाया गया। नेविलगंज अछल्दा में पांच, कथाना में एक, असू में एक, इंदिरानगर दिबियापुर में एक, इकौरापुर में एक, सौ शैय्या जिला अस्पताल में एक, आर्य नगर बिधूना में एक व बर्फ फैक्ट्री विजया बैंक में एक संक्रमित पाया गया। सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि गुरूवार को ठीक हुए 15 मरीज पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे।
एक की ट्रू नॉट सैंपल लिया गया। 664 के एन्टीजन सैंपल लिए गए। 520 आरटीपीसीआर सैम्पल लिए गए। इस तरह कुल 1185 लोगों के सैम्पल लिए गए । डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि गाइड लाइन का पालन करना सबके लिए जरूरी है। इसके साथ खिलवाड़ कतई ठीक नहीं है। इसमें ठिलाई करना खुद व अपने परिवार के लिए खतरा बनना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।