गोविंदनगर के बाशिंदों ने जलभराव को लेकर लगाया जाम
Auraiya News - औरैया में गोविंद नगर नई बस्ती के निवासियों ने जलभराव से परेशान होकर दिबियापुर बाइपास पर जाम लगा दिया। पुलिस ने एक घंटे बाद जाम खुलवाया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। लगातार बारिश के कारण मोहल्ला टापू...
औरैया, संवाददाता। शहर के गोविंद नगर नई बस्ती में जलभराव को लेकर मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट गया। मोहल्ले के लोगो ने दिबियापुर बाइपास पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने काफी जद्दोजहद कर एक घंटे बाद जाम खुलवाया और जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। लगातार हो रही बारिश के कारण मोहल्ला गोविंद नगर टापू बन गया। चारों तरफ पानी भरा है। बीते दिनों एसडीएम ने जलभराव से निजात का आश्वासन दिया, लेकिन समस्या का हल नहीं निकला। गुरुवार को फिर से मोहल्ले वासियों ने दिबियापुर बाईपास मार्ग पर एकत्रित होते हुए जाम लगा दिया। जिसके कारण वहां से गुजर रहे वाहनों के पहिए थम गये और आवागमन बाधित हो गया। मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि पालिका में कई बार प्रार्थनापत्र दिया। मगर उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस कारण उनके द्वारा ऐसा मजबूरी में किया गया। मामले की जानकारी पाते ही पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह लोग रास्ता अवरूद्ध नहीं करें, जिससे कि किसी को परेशानी हो। मगर लोगों ने कहा कि वह लोग किसी के लिए मुसीबत नहीं बनना चाहते हैं, मगर उनकी समस्या का भी निस्तारण किया जाए। इस पर पुलिस ने उनकी समस्या का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया। लोगों का कहना है कि पानी भरा होने के कारण उनके बच्चे उसी पानी से होकर गुजरते हैं। जिससे उनके पैरों में भी समस्या होने लगी है। यही नहीं उनके घर के आस पास जहरीले जीव जंतु घूमते रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।