Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsA young man died after touching the railway 39 s hypertension line

रेलवे की हाईटेंशन लाइन छू जाने से युवक की मौत

Auraiya News - औरैया। हिन्दुस्तान संवाद दिबियापुर नगर के मोहल्ला संजय नगर में शनिवार को एक घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाSat, 8 May 2021 11:33 PM
share Share
Follow Us on

औरैया। हिन्दुस्तान संवाद

दिबियापुर नगर के मोहल्ला संजय नगर में शनिवार को एक घर में बारात की तैयारियां चल रही थीं। पास के ही जमुहीं गांव निवासी युवक छत के ऊपर सजावट के लिए झालर डाल रहा रहा था। अचानक छत के ऊपर से निकली 1-32 केवी रेलवे की हाईटेंशन लाइन का तार छू जाने से युवक की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेलवे के कर्मचारियों को मामले की जानकारी दी , कर्मचारियों ने आकर बिजली काटी जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शनिवार को कस्बा के संजय नगर में पंकज कुमार के घर उसकी बहन की बारात आनी थी, जिसके लिए सजावट चल रही थी तभी अचानक जमुही गांव निवासी दीपू( 20 वर्ष )पुत्र सुरेश चंद रेलवे की बिजली के तार की चपेट में आ गया, उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय ने बताया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन मौके पर आ गए थे, मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें