किशोर लापता, पुलिस को दी सूचना
Auraiya News - एरवाकटरा, संवाददाता।एरवाकटरा थानाक्षेत्र के एरवा टीकुर गांव निवासी जान मुहम्मद का 12 वर्षीय पुत्र अतीक अली उर्फ किट्टू बुधवार शाम चार बजे घर से लापता
एरवाकटरा, संवाददाता। एरवाकटरा थानाक्षेत्र के एरवा टीकुर गांव निवासी जान मुहम्मद का 12 वर्षीय पुत्र अतीक अली उर्फ किट्टू बुधवार शाम चार बजे घर से लापता हो गया। देर शाम को किशोर के घर न लौटने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। कस्बे सहित सभी रिश्तेदारियों में फोन कर उसकी जानकारी ली। गुरुवार शाम परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को अतीक अली के लापता होने का प्रार्थना पत्र दिया। थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने बताया कि लापता किशोर के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कस्बे की विभिन्न दुकानों और ढाबे सहित विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस द्वारा चेक कर लापता किशोर का पता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।