Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Auraiya speeding car collides with a tree four people of the same family killed three seriously injured

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र में लहरापुर गांव के निकट गंगा बाबा के पास शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत तीन लोग घायल हो गए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र में लहरापुर गांव के निकट गंगा बाबा के पास शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार की सुबह यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बा के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी कृष्ण बिहारी चतुर्वेदी (65 वर्ष) कार से अपनी पत्नी मधु (60 वर्ष), बेटे नीरज चतुर्वेदी (40 वर्ष), नीरज की पत्नी अर्चना (38 वर्ष) एवं नीरज के बेटे ऋषभ (12 वर्ष) व ऋषि (8 वर्ष) के साथ ग्वालियर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कार को चालक योगेश (40 वर्ष) पुत्र राम स्वरूप चला रहा था।

शुक्रवार की सुबह करीब 7:45 बजे के बाद जब कार थाना सहायल क्षेत्र के गांव लहरापुर के करीब गंगा बाबा के पास पहुंची, तभी चालक योगेश कार पर नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और टक्कर के बाद खड्ड में जा गिरी। जिसके बाद कार में चीख-पुकार मच गयी। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और पुलिस की सूचना दी।

पुलिस और ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला, जिसमें कृष्ण बिहारी और उनके बेटे नीरज और नाती ऋषभ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर घायल मधु देवी, अर्चना, ऋषि और चालक योगेश को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संहार में भर्ती कराया गया। जहां पर मधु देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं अन्य गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर कार को खड्ड से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें