एसडीएम-तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, अवैध खनन कर रहे माफिया और गुर्गों की दुस्साहस
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अवैध खनन कर रहे दुस्साहसिक माफिया और गुर्गों ने एसडीएम-तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। अधिकारियों और टीम के सदस्यों ने किसी तरह से खुद को बचाया। पुलिस ने सात-आठ अज्ञात और दो ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मुरादाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र में ढेला नदी किनारे अवैध खनन कर रहे माफिया और उनके गुर्गों ने एसडीएम सदर और तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। अधिकारियों और टीम के सदस्यों ने किसी तरह से खुद को बचाया। हमले के बाद आरोपी दो ट्रैक्टर ट्रॉली गन्ने के खेत में फंसी छोड़कर वहां से भाग निकले। मामले में मंगलवार को लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने सात-आठ अज्ञात और दो ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मुरादाबाद सदर तहसील के भोजपुर धर्मपुर में तैनात लेखपाल सर्वेश कुमार ने भोजपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार रात करीब दस बजे सूचना मिली की ढेला नदी के पास कुछ लोग अवैध रूप से बालू का खनन कर रहे हैं। सूचना पर एसडीएम सदर राम मोहन मीणा और तहसीलदार राजस्व विभाग की टीम और पुलिस के साथ वहां पहुंच गए। टीम को तभी दो ट्रैक्टर ट्रॉली में कुछ लोग अवैध खनन करते दिखे।
एसडीएम सदर के नेतृत्व में एक टीम आगे बढ़ी तो तीन लोगों ने गन्ने की फसल रौंदते हुए टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि गन्ने में फंस कर ट्रैक्टर रुक गया। इसी तरह दूसरी टीम पर कुछ लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। वह ट्रैक्टर भी गन्ने के खेत में फंसकर रुक गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसी तरह खुद को बचाया। बाद में खुद को घिरता देख 7-8 लोग मौके पर दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग निकले। देर रात लेखपाल सर्वेश कुमार ने थाने में तहरीर दे दी। जिसके आधार पर भोजपुर पुलिस ने 7-8 अज्ञात आरोपियों और दोनों ट्रैक्टरों के अज्ञात चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि लेखपाल की तहरीर के आधार पर भोजपुर थाना पुलिस ने अवैध खनन करने और कराने वाले 7-8 अज्ञात लोगों और दो ट्रैक्टरों के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। अवैध खनन करने वालों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।