Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़As soon pickup overturned there was looting leaving injured behind villagers took away chickens worth thousands rupees

VIDEO: पिकअप पलटते ही मची लूट, घायलों को छोड़कर हजारों रुपये के मुर्गे उठा ले गए ग्रामीण

  • कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया। हादसे के बाद यहां घायलों को उठाने के बजाए ग्रामीणों में लूट मच गई। दरअसल एक पिकअप मुर्गा लादकर अमेठी से फिरोजाबाद जा रहा था। कुछ दूर पहुंचते ही चालक को झपकी आ गई, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, सौरिख (कन्नौज)Sat, 15 Feb 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: पिकअप पलटते ही मची लूट, घायलों को छोड़कर हजारों रुपये के मुर्गे उठा ले गए ग्रामीण

यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया। हादसे के बाद यहां घायलों को उठाने के बजाए ग्रामीणों में लूट मच गई। दरअसल एक पिकअप मुर्गा लादकर अमेठी से फिरोजाबाद जा रहा था। कुछ दूर पहुंचते ही चालक को झपकी आ गई, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक-परिचालक बुरी तरह घायल हो गए। पिकअप में जो मुर्गे थे वह भी गाड़ी के साथ हाईवे पर ही तितर-बितर हो गए। कई मुर्गों की मौत हो गई। पिकअप में मुर्गे की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीण घायलों की मदद करने के बजाए मुर्गों पर टूट पड़े और एक-एक करके हजारों रुपये के मुर्गे लूट ले गए। जो मर गए उन्हें सड़क पर ही छोड़ दिया। पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो ग्रामीणों को खदेड़ा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुर्गा लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिंदुस्तान किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़ें:प्रेमी संग कमरे में रासलीला रचा रही थी पत्नी, पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा

अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना खाना क्षेत्र के ठकुराइन गंगरबा गांव निवासी चालक सलीम खान पुत्र शानिद अली साथी कलीम का पुत्र शमशेर खान के साथ शुक्रवार को पिकअप से मुर्गा लादकर अमेठी से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से फिरोजाबाद जा रहा था। जैसे ही सकरावा थाना क्षेत्र के किलोमीटर 142 पर पहुंचा तभी चालक को झपकी आने से पिकअप अनियंत्रित होकर नीचे जाकर पलट गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बिखरे पड़े हजारों रुपए के मुर्गों को उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा अधिकारियों ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया। साथ ही जेसीबी से बिखरे पड़े मुर्गों को अलग कराते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें