Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़as soon as wedding procession started groom family got excited and showered rs 20 lakh notes on bulldozer

बारात निकलते ही जोश में आ गए दूल्‍हे के घरवाले, बुलडोजर पर चढ़ बरसाए 20 लाख के नोट

  • यहां बारात निकलते ही दूल्‍हे के घरवाले इतना जोश में आए कि घर की छत और बुलडोजर पर चढ़कर बारात पर कागज की तरह नोट बरसाने लगे। बताया जा रहा है कि करीब 20 लाख रुपए तक के नोट बरसाए गए। 100, 200 और 500 रुपए के नोटों की गड्डी बरसाते दिख रहे लोगों का 1 वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 09:39 AM
share Share

यूपी के सिद्धार्थनगर में एक शादी समारोह के दौरान दूल्‍हे के घरवालों का जबरदस्‍त जोश देखने को मिला। यहां बारात निकलते ही दूल्‍हे के घरवाले इतना जोश में आए कि घर की छत और बुलडोजर पर चढ़कर बारात पर कागज की तरह नोट बरसाने लगे। चर्चा है कि 100, 200 और 500 की गड्ड‍ियों से करीब 20 लाख रुपए तक के नोट बरसाए गए। हालांकि दूल्‍हे के परिवारवालों का कहना है कि ये नोट 10-20 रुपए के थे और अधिक से अधिक 10 हजार रुपए रहे होंगे। इस बीच नोट बरसाते दिख रहे लोगों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' इस वीडियो की सत्‍यता पुष्‍टि‍ नहीं करता है।

दूल्‍हे के घरवालों का खुशी जताने का ये अंदाज अब जिले और आसपास के इलाकों में चर्चा का विष्‍य बना हुआ है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो सिद्धार्थनगर के देवलहवा गांव से निकली एक बारात का है। बारात के घर से निकलते ही दूल्‍हे के घरवालों ने बारातियों पर नोट बरसाए। इस दौरान वे एक घर की छत और एक बुलडोजर पर चढ़ गए। वे वहीं से बारातियों पर नोट बरसाने लगे। नोट इस तरह बरसाए जा रहे थे जैसे ये साधारण कागज हों। बताया जा रहा है कि नोट लुटाने वाले 100, 200 और 500 रुपए के नोटों की गड्डियां लेकर चढ़े थे। वे हवा में नोट उड़ाते जा रहे थे और नीचे लोग उन्‍हें बटोरते दिख रहे थे।

जब तक नोट बरसते रहे बारात वहीं रुककर इन्‍हें बटोरती रही। इसके बाद नाचते-गाते हुए यह दुल्‍हन के घर की ओर बढ़ चली। इस शादी की अब पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। लोग वाट्सएप और सोशल मीडिया प्‍लेटफार्मों पर नोट बरसाने का वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें