Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़As soon as the paper was leaked, crores of rupees reached from Lucknow to Haryana in a few hours,the mastermind revealed

पर्चा लीक होते ही लखनऊ से हरियाणा तक करोड़ों रुपए कुछ घंटे में ही आ गए, मास्टरमाइंड ने कई राज खोले

सिपाही और आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होते ही लखनऊ से हरियाणा तक करोड़ों रुपये कुछ घंटे में ही आ गए। मास्टरमाइंड की भूमिका में रहे रवि अत्री व सुभाष प्रकाश ने ईडी अफसरों के सामने कई राज खोले।

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 05:37 AM
share Share

सिपाही और आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने में मास्टरमाइंड की भूमिका में रहे रवि अत्री व सुभाष प्रकाश ने ईडी अफसरों के सामने कई राज खोले। ईडी अफसरों ने बुधवार को सवाल शुरू किए तो चौंकाने वाले जवाब भी मिलने लगे। दोनों ने कुबूला कि सिपाही भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होते ही राजीव नयन, डॉ. शरद के साथ वह दोनों भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए थे। सात-आठ दिन में ही अभ्यर्थियों से रकम मिलने लगी। किसी से बतौर एडवांस 5-7 लाख तो किसी से 10 लाख रुपये तक की रकम जमा हुई। जब परीक्षा के चार-पांच दिन ही रह गए तो चिन्हित होटलों व रिसार्ट में रोजाना करोड़ों रुपये की रकम आने लगी। कई जगह तो नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी।

बिहार के मधुबनी निवासी रवि अत्री और सुभाष प्रकाश सात दिन की रिमाण्ड पर ईडी के पास हैं। इन दोनों ने एसटीएफ के सामने भी अपने गिरोह के नेटवर्क का काफी खुलासा किया था। उस समय ही साफ हुआ था कि सैकड़ों अभ्यर्थियों ने लीक पर्चा पाने के लिए गिरोह तक रकम पहुंचाई थी। अपराध से अकूत सम्पत्ति पैदा करने को लेकर ही ईडी ने इसका संज्ञान लिया था। ईडी ने भी अपने यहां मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी मामले में ईडी ने पहली बार दोनों आरोपितों को रिमाण्ड पर लिया है। ईडी इनसे अभी सिर्फ इनके गिरोह द्वारा लीक कराये गए पेपर से मिली रकम और उससे बनाई गई सम्पत्ति के बारे में ही राज उगलवा रही है।

लखनऊ, हरियाणा और बिहार में सबसे ज्यादा रकम पहुंची

सुभाष प्रकाश ने ईडी अफसरों को बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने से पहले ही दर्जनों अभ्यर्थी सम्पर्क में आ गए थे। पहली पाली का पर्चा लीक हुआ तो व्हाटसएप के जरिए सम्पर्क में रहे अभ्यर्थियों से बकाया रकम भी आनी शुरू हो गई थी। पर्चा लीक कराने के लिए पहले से ही स्थान तय थे और यह भी साजिश पहले ही रची जा चुकी थी कि किस जगह पर अभ्यर्थियों को एक साथ पर्चा हल कराया जाएगा। लखनऊ में पलासियो मॉल के सामने, हरियाणा में एक रिसार्ट और बिहार के कुछ जिलों के होटल में अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इन स्थानों पर ही सबसे ज्यादा रकम एक साथ पहुंची थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें