Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Arina who asked for help from CM Yogi became Shivangi did love marriage with Hindu lover

सीएम योगी से मदद मांगने वाली अरीना बनी शिवांगी, हिंदू प्रेमी से की लवमैरिज

  • यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली अरीना नाम की युवती ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर शिवांगी रख लिया। फिर मंदिर में अरीना ने हिंदू प्रेमी के साथ सात फेरे लिए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाताThu, 19 Sep 2024 05:32 PM
share Share

सीएम योगी से मदद मांगने वाली अरीना गुरुवार को धर्म परिवर्तन करते हुए शिवांगी बन गईं और अपने प्रेमी शौर्य वर्मा के साथ आर्य समाज मंदिर में जाकर सात फेरे लिए। शादी से पूर्व युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने प्रेमी संग रहने और शादी करने के बयान दर्ज कराए थे। जिसके तहत कलक्ट्रेट स्थित एडीएम कोर्ट में कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी की गई। युवती ने अभी भी अपने परिजनों से जान का खतरा बताया है।

कस्बा खैर निवासी अरीना का पलवल रोड स्थित शौर्य वर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इस दौरान परिवार में अरीना के बड़े भाई को जब प्रेम प्रसंग की बात पता चली तो उसने अपनी बहन को डांटा और न मानने पर उसकी पिटाई लगा दी। अरीना ने शौर्य को वीडियो कॉल पर पूरी घटना बताई। जिसके बाद अरीना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वह अपने परिवार पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए अपनी जान की रक्षा के लिए सीएम योगी सरकार से गुहार लगाते दिखी थी।

पुलिस के आला अधिकारियों ने मिले ट्वीट के आधार पर खैर पुलिस ने युवती के घर पहुंचकर उसके बयान दर्ज किए थे। इस दौरान भी पुलिस ने परिजनों को युवती को परेशान न करने की हिदायत दी थी। अरीना ने जान का खतरा बताया तो पुलिस उसे वन स्टॉप सेन्टर ले गई थी। बुधवार को अरीना ने कोर्ट में बयान देकर प्रेमी शौर्य के साथ रहने और शादी करने की बात कही थी। दोनों ने दीवानी परिसर में कोर्ट मैरिज की। अरीना ने स्वेच्छा से हिन्दू धर्म अपनाते हुए अपना नाम शिवांगी वर्मा रखा।

 जिसके बाद आर्य समाज मंदिर में शिवांगी वर्मा ने प्रेमी शौर्य वर्मा से शादी कर ली। इस दौरान करणी सेना के पदाधिकारी शादी के गवाह बने। शादी के बाद शिवांगी अपने पति शौर्य वर्मा के साथ ब्लॉक कालोनी स्थित अपने पति के घर चली गई। जहां परिजनों ने उसकी रीति रिवाज से अगवानी की।

शिवांगी ने परिजनों से जताया है खतरा

कलक्ट्रेट में मीडिया से बातचीत करते हुए शिवांगी ने अपने परिजनों से ही जान का खतरा बताया। कहा कि उसके पिता, भाई व अन्य परिजन उसे व पति को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर हमारे साथ कुछ भी होता है तो उसके परिवार के लोग ही जिम्मेदार होंगे।

अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया, अरीना ने स्वेच्छा से अपना धर्म परिवर्तन करते हुए शौर्य वर्मा से शादी की है। पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की है। युवती ने पुलिस-प्रशासन में भी अपने बयान दर्ज कराए हैं।

अधिवक्ता राजपाल शर्मा ने बताया, लड़का-लड़की दोनों ही बालिग है। कानून के अनुसार दोनों ही अपनी स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर सकते हैं। इसके अर्न्तगत ही अरीना ने धर्म परिवर्तन किया है। अब वह शिवांगी के नाम से जानी जाएगी और हिन्दू रीति-रिवाज से शौर्य के साथ शादी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें