Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Anupriya Patel got angry on SP City video is going viral This hooliganism is happening

ये गुंडागर्दी जो हो रही है न... एसपी सिटी पर ऐसा भड़कीं अनुप्रिया पटेल, वीडियो हो रहा वायरल

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में वहां के एसपी सिटी पर जमकर भड़कीं। सभी के सामने उन्हें खरी-खरी सुनाई।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 12:14 AM
share Share

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर में वहां के एसपी सिटी पर जमकर भड़कीं। सभी के सामने उन्हें खरी-खरी सुनाई। अनुप्रिया पटेल पार्टी के एक कार्यकर्ता की पिटाई के बाद उसका हाल जानने जिला अस्पताल पहुंची थीं। जब उन्हें पता चला कि अभी तक एफआईआर भी नहीं दर्ज हुई है तो वह भड़क उठीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत करने की बात कहते हुए पुलिस अधिकारी से ही पूछ लिया कि यही जीरो टॉलरेंस है? जिस दौरान अनुप्रिया भड़की हुईं थीं, पुलिस अधिकारी समेत उनके मातहत हाथ बांधे केवल सुनते रहे। अपनी बात कहने का भी उन्हें मौका नहीं मिल सका। अनुप्रिया ने दो घंटे में एक्शन का अल्टीमेटम तक दे दिया। घायल कार्यकर्ता का बेहतर ट्रीटमेंट कराने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।

विंध्याचल क्षेत्र में कुरौठी पांडेय गांव निवासी अपना दल एस कार्यकर्ता अजय कुमार पटेल ने सोमवार रात कुछ लोगों को शराब पीने से मना किया। इस पर घर में घुसकर उसकी पिटाई की गई थी। दबंगों ने कार्यकर्ता के साथ ही उसकी पत्नी की राड से बुरी तरह पिटाई की। उसकी बेटी को भी उठा ले जाने की धमकी दी। पिटाई से घायल कार्यकर्ता को जिला अस्पताल लाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी जानकारी मिलते ही अनुप्रिया पटेल मंगलवार की दोपहर जिला अस्पताल पहुंच गईं।

अनुप्रिया के पहुंचने की सूचना मिलने पर एसपी सिटी भी वहां पहुंचे। कार्यकर्ता के परिजनों ने जब पूरे घटना का हाल बयां किया और यह बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी तो दूर की बात एफआईआर भी नहीं दर्ज हुई है तो अनुप्रिया भड़क गईं। बगल में खड़े एसपी सिटी की तरफ ऊंगली करते हुए कहा कि इतनी गुंडागर्दी हो रही है। ये गुंडागर्दी जो हो रही है न, कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर मारपीट करना, बच्चियों को उठाना, ये कभी नहीं बर्दाश्त करूंगी। कहा कि आप लोग इस तरह से काम कर रहे हैं कि बेहद निराशा हो रही है।

अनुप्रिया ने कहा कि इस काम के लिए भी मुझे यहां आना पड़ रहा है। यह हालत देखने के बाद खुद आप लोगों को एक्टिव हो जाना चाहिए। जानकारी होने के बाद भी आप लोग सो रहे हैं। अस्पताल के अधीक्षक की ओर देखते हुए कहा कि आप तो महान हैं। आप अब आ रहे हैं। उन्हें आदेश दिया कि ठीक से ट्रीटमेंट कराइए। एसपी सिटी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आप लोगों को जो करना है कीजिए और जल्द कीजिए। दो घंटे का समय देती हूं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें