Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Answers 25 questions constable recruitment exam were found to be wrong board released answer key cut off also this month

सिपाही भर्ती परीक्षा में 25 सवालों के उत्तर गलत निकले, बोर्ड ने जारी की आंसर की, कट ऑफ भी इसी महीने

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा की सभी 10 पालियों के प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर नौ नवम्बर तक इसे देख सकते हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, प्रमुख संवाददाताSat, 2 Nov 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा की सभी 10 पालियों के प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर नौ नवम्बर तक इसे देख सकते हैं। 11 से 19 सितम्बर के बीच अभ्यर्थियों की ओर से भेजी गई 70 आपत्तियां सही पाई गई थी। इनसे ही पता चला था कि 25 प्रश्नों के उत्तर विकल्प ही गलत थे। इन प्रश्नों को निरस्त कर दिया गया है। बोर्ड ने तय किया है कि निरस्त प्रश्नों के लिए अंकों का आंवटन हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार होगा।

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक आपत्तियों से पता चला कि 29 प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प सही है। इस पर निर्णय लिया गया है कि अगर अभ्यर्थी ने सही विकल्पों में किसी एक विकल्प को भरा है तो उसे सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। इसके अलावा 16 प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में परिवर्तन किया गया है।

नौ नवम्बर तक अभ्यर्थी देख सकेंगे उत्तर कुंजी

अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर लिंक https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx पर क्लिक करना होगा। फिर इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक डालकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद उनकी स्क्रीन पर उत्तर कुंजी आ जाएगी। इसे अभ्यर्थी नौ नवम्बर तक देख सकेंगे। भर्ती बोर्ड के मुताबिक जारी उत्तर कुंजी अंतिम है। इसके बाद प्रश्नों व उनके उत्तर विकल्पों और उत्तर कुंजी पर किसी भी तरह की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

नवम्बर के तीसरे सप्ताह जारी होगा कट ऑफ

यूपी पुलिस में 60,244 सिपाहियों की भर्ती के लिए इसी साल 23, 24,25,30 और 31 अगस्त को 10 पालियों में लिखित परीक्षा हुई थी। इसका कटऑफ नवम्बर महीने के तीसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। चयन के अगले प्रकम (डीवी/पीएसटी) के लिए अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इससे पहले यही परीक्षा पिछले साल 18 व 19 फरवरी को हुई थी। तब इसका पर्चा लीक कर दिया था। इस वजह से शासन ने उस समय इस सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें