प्रेम-प्रसंग में एक और मर्डर, लॉज में गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद प्रेमी ने काटी नस, दोनों बेड पर मिले लहूलुहान
- बलिया में स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में रविवार को प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या के बाद खुद के कलाई की नस काट ली। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

यूपी में प्रेम-प्रसंग के चलते एक और हत्या का मामला सामने आया है। बलिया में स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में रविवार को प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या के बाद खुद के कलाई की नस काट ली। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर मौके पर एसपी ओमवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा और सीओ सिटी श्यामकांत मौके पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। सदर कोतवाली के उमरगंज पुरानी बस्ती का निवासी 30 वर्षीय जमील अहमद गाजीपुर के आरटीआई चौकी मोहनपुरवा पीर की 29 वर्षीय नेहा परवीन के साथ प्रेम करता था।
दोनों ने शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित महावीर लॉज में कमरा लिया। यहां रजिस्टर में उन्होंने पति-पत्नी के रूप में दर्ज कराया। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था। इससे लड़के के परिवार वाले नाराज थे। घर पर लड़की को ले जाने पर लड़के के घर वालों ने खदेड़ दिया। इस कारण उन्होंने लॉज में कमरा लिया था। रविवार को दोपहर एक बजे के बाद मैनेजर किराया आदि के लिए गया। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा न खुलने पर उसने ऑक्डेनगंज चौकी पर सूचना दी।
सूचना पर मौके ओकडेनगंज चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह पहुंचे और स्थिति को देख कोतवाल को फोन किया। थोड़ी देर में लाज पर सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी पहुंच गए। दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जवानों के साथ दरवाजा तोड़वाया। दरवाजा तोड़ने पर अंदर बेड पर युवक-युवती पड़े थे। जमील अहमद अहमद ने कलाई की नस कटी थी और काफी खून बह चुका था। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। युवक की हालत गम्भीर देख भर्ती कर लिया। जहां से डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
एसपी ओमवीर सिंह के अनुसार कमरे के बाथरूम और बेड के पास काफी खून गिरा था। लड़की के गले पर निशान था। आशंका है कि लड़के ने गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद खुद के कलाई की नस काटकर जान देने का प्रयास किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उधर सूचना के बाद युवक के पिता समेत अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। वहां मीडिया से बातचीत में पिता रिटायर सब इंस्पेक्टर अबुल कलाम ने बताया कि बेटे से किसी युवती से संबंध के बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है।