Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़angry wife farmer who was after fertilizer for four days went to her mother house with children

चार दिन से खाद के पीछे पड़े किसान की रूठी बीवी, बच्चों को लेकर चली गई मायके

  • यूपी के हरदोई जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक किसान अपनी पीड़ा बता रहा है। वह कहता है कि खाद न मिलने के कारण उसका घर में झगड़ा हो गया। बीवी बच्चों को लेकर मायके चली गई है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 23 Nov 2024 09:10 PM
share Share

खाद न मिलने से किसानों की परेशानी घर में भी ‘घर’ कर गई है। खाद न मिलने से जिले के निगुहाई गांव के परेशान युवक का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहता दिख रहा है कि चार दिन चक्कर लगाने के बाद भी खाद नसीब नहीं हो सकी है। इस चक्कर में विवाद हुआ तो बीवी भी बच्चों को लेकर मायके चली गई है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

शनिवार शाम सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, इसमें निगुहाई निवासी विनोद वर्मा कहता दिख रहा है कि खेत की पलेवा की थी। चार दिन से खाद लेने के लिए दौड़ रहा हूं। आज भी दिनभर बैठा रहा, लेकिन खाद नहीं मिली, जिस वजह से बुवाई भी नहीं हो सकी। बीते दिन भी यही हुआ। इसके बाद घर गया तो पत्नी से विवाद हो गया और वह नाराज होकर मायके चली गई। साथ में दोनों बच्चों को भी ले गई। उसका कहना है कि उसे अभी तक खाद नहीं मिली है। हर तरफ से टरकाया जा रहा है।

उधर, जिगनिया कला निवासी किसान अजय कुमार ने कहा कि चार-पांच दिन से ब्लाक क्षेत्र में दौड़ रहे हैं। सुबह से शाम तक भटकने के बाद खाली हाथ ही घर लौट जाते हैं। एक बोरी तक नहीं मिल पा रही है। हर्रई और टड़ियांवा में भी नहीं मिली। केवल यही बताया जा रहा है कि उतर रही है। जल्द बांटी जाएगी। उधर, उप निदेशक कृषि डा. नंद किशोर का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। जिला कृषि अधिकारी डा. सतीश चंद्र पाठक का कहना है कि इस तरह के वीडियो की जानकारी नहीं है। खाद लगातार बंटवाई जा रही है। वीडियो की छानबीन कराकर मामले को देखा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें