बांग्लादेश में हिंसा के विरोध में बनारस की सड़कों पर दिखा आक्रोश, बंद रहीं ज्यादातर मंडियां
- बांग्लादेश में हिन्दुओं, बौद्ध, सिख समुदायों के साथ हिंसा के विरोध में बनारस में व्यापारियों, उद्यमियों, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का आक्रोश दिखा। गुरुवार को बनारस बंद के तहत मंडियों में सन्नाटा रहा, कई बाजारों में दुकानें बंद रहीं।
बांग्लादेश में हिन्दुओं, बौद्ध, सिख समुदायों के साथ हिंसा के विरोध में बनारस में व्यापारियों, उद्यमियों, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का आक्रोश दिखा। गुरुवार को बनारस बंद के तहत मंडियों में सन्नाटा रहा, कई बाजारों में दुकानें बंद रहीं और शहीद उद्यान से निकली आक्रोश रैली में हजारों लोग शामिल हुए। हिन्दू रक्षा समिति की ओर से बनारस बंद का आह्वान किया गया था।
शहीद उद्यान पर इस मुद्दे पर सभा का आयोजन किया गया। जिसके बाद रैली भारत सेवाश्रम संघ तिराहा, साजन तिराहा, सिगरा होते हुए शहीद उद्यान पर समाप्त हुआ। हालांकि पहले से तय रूट में परिवर्तन के कारण कई लोगों ने रोष भी जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा कि यूएनओ को बांग्लादेश में हिन्दुओं समेत अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भी भेजा गया है।
जम्बूद्वीप बौद्ध मठ के प्रभारी सुमेध थेरो ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार की निंदा पूरे विश्व में होनी चाहिए। गुरुद्वारा गुरुबाग के मुख्य ग्रन्थी सरदार रंजीत सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार तत्काल रुकना चाहिए। संत रविदास मन्दिर के महंत भारत भूषण ने कहा कि आवश्यक हो तो बांग्लादेश में भारत सरकार शांति स्थापना के लिए सैन्य हस्तक्षेप भी करे। इस्कान मन्दिर के प्रबंधक मुरारी कृष्ण दास ने कहा कि भारत के पड़ोसी राज्यों में विदेशी शक्तियां निरंतर हिंसा और उत्पात फैला रही हैं। जो चिंता का विषय है।
इस दौरान वाराणसी व्यापार मण्डल काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरि, महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह बिल्लू, काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महामंत्री राजकुमार शर्मा, अशोक जायसवाल, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राकेश जैन, विहिप के सत्यप्रकाश, एबीवीपी अभय कुमार, केंद्रीय दुर्गोत्सव समिति के तिलकराज मिश्र, व्यवसायी राकेश अग्रहरि ने विचार रखे। रैली में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, महापौर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. नीलकंठ तिवारी, संघ के क्षेत्र कार्यवाह डॉ. वीरेन्द्र जायसवाल, प्रांत प्रचारक रमेश कुमार, डॉ.राकेश तिवारी आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।
दुकानों पर ताला, बंद कराए प्रतिष्ठान
बनारस बंद के तहत विश्वेश्वरगंज, मालवीय मार्केट, हरतीरथ, मैदागिन, कुंज गली, सप्तसागर दवा मंडी, लोहटिया, पिपलानी कटरा, गोविंदपुरा, रामकटोरा, अस्सी, अर्दली बाजार, पहड़िया, हथुआ मार्केट की ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। हालांकि ठठेरी बाजार, सुड़िया, दशाश्वमेध, लंका, शिवपुर, सारनाथ, महेशपुर, लहरतारा आदि इलाकों में बंद का खास असर नहीं दिखा। ज्यादातर थोक मंडियां ही बनारस बंद के दौरान प्रभावित हुईं। विश्वेश्वरगंज क्षेत्र में व्यापारियों ने घूम-घूमकर दुकानें बंद कराईं।