एएमयू में उड़े रंग-गुलाल, छात्रों ने जमकर खेली होली; चेहरों पर दिखी इजाजत मिलने की खुशी
- छात्रों के होली खेलने के दौरान AMU कैंपस अैर एनआरएससी हॉल के आसपास कड़ी निगरानी और सुरक्षा मौजूद रही। होली खेलने के लिए गुरुवार सुबह छात्र एनआरएसपी क्लब पहुंचे और जमकर रंग गुलाल उड़ाए। इस दौरान छात्रों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

Holi Celebrations in Aligarh Muslim University: यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में होली खेलने की इजाजत को लेकर पहले विवाद हुआ बाद में समाधान निकला। विश्वविद्यालय प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद गुरुवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय के एनआरएससी हॉल में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया और एक-दूसरे से जमकर होली खेली। होली खेल रहे छात्रों के चेहरों पर होली खेलने की इजाजत मिलने की खुशी साफ दिख रही है। छात्रों को एनआरएससी हॉल में 13 मार्च यानी आज और 14 मार्च यानी कल होली खेलने की इजाजत मिली है।
छात्रों के होली खेलने के दौरान एएमयू कैंपस अैर एनआरएससी हॉल के आसपास कड़ी निगरानी और सुरक्षा मौजूद रही। होली खेलने के लिए गुरुवार सुबह छात्र एनआरएसपी क्लब पहुंचे और जमकर रंग गुलाल उड़ाए। इस दौरान छात्रों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। एएमयू में सुरक्षा के लिहाज से भारी मात्रा में सुरक्षा बल भी मौजूद रहा। यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों के आईकार्ड देखने के बाद ही उन्हें एनआरएससी क्लब में प्रवेश दिया। इसके बाद छात्रों ने आपस में मिलकर रंग गुलाल उड़ाया और जमकर होली खेली। पहली बार एएमयू के एनआरएससी क्लब के अंदर होली खेली जा रही है। छात्र पूरी तरह से उत्साहित नजर आए। हालांकि होली की छटि्टयां होने के कारण ज्यादातर छात्र अपने घर लौट चुके हैं और 30-40 छात्र ही एएमयू पहुंचे और होली खेली।
कल भी छात्र-छात्राओं ने खेली थी होली
एएमयू कैंपस में कल भी छात्र-छात्राओं जमकर होली खेली थी। उन्होंने एक- दूसरे को गुलाल लगाया। इंजीनियरिंग कॉलेज के नजदीक और एबीके गर्ल्स की छात्राओं ने होली खेली। एएमयू के एनआरएसी क्लब में गुरुवार और शुक्रवार को होली खेली जाएगी।
क्या हुआ था
एएमयू के एनआरसी क्लब में बीते दिनों छात्र अखिल कौशल ने होली खेलने की अनुमति मांगी थी। एएमयू प्रशासन द्वारा अनुमित नहीं दिए जाने पर मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया था। देशभर में यह चर्चा का विषय रहा था। जिसके बाद एएमयू प्रशासन द्वारा बैकफुट पर आते हुए एनआरएसी क्लब में 13 और 14 मार्च को परंपरागत तरीके से एएमयू विद्यार्थियों को होली खेलने की अनुमति दी गई। इससे पहले ही एएमयू में होली का जश्न शुरू हो गया है। बुधवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट पार्किंग प्लेस, आर्ट्स फैकल्टी के पास विद्यार्थियों ने होली खेली। एक दूसरे के गुलाल और अन्य रंग लगाए। वहीं यूनियन हॉल के निकट एबीके यूनियन स्कूल की छात्राओं ने भी खूब होली खेली। होली खेलने की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।