अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
Amroha News - मंडी धनौरा में एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी वाहन...

मंडी धनौरा। सड़क पर पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी वाहन की तलाश शुरू की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव रामपुर तगा निवासी मोहित पुत्र इंद्रपाल शुक्रवार देर रात पैदल ही मंडी धनौरा से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में गांव पत्थरकुटी के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए मेरठ ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।