Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsYouth Attempts Suicide Over Domestic Dispute in Hasanpur

गृह क्लेश में युवक ने खाया कीटनाशक, गंभीर

Amroha News - हसनपुर में गृह क्लेश के चलते एक युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर स्थिति में उसे निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया है। पत्नी से विवाद के बाद युवक ने कीटनाशक का सेवन किया, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 18 Jan 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on

हसनपुर। गृह क्लेश के चलते युवक ने कीटनाशक खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। गंभीर हालत में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। शुक्रवार रात कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। पत्नी को नहीं पता था कि इस बात को लेकर पति इतना बड़ा कदम उठा लेगा। इसी से नाराज होकर पति ने घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में युवक की हालत बिगड़ने लगी। जिससे घर में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में परिजनों ने निजी चिकित्सक के यहां युवक को भर्ती कराया गया, जहां उपचार जारी है। युवक की हालत गंभीर बनी है। पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें