हसनपुर में युवक ने लगाया फंदा, हालत नाजुक
हसनपुर में एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की पत्नी ने दहेज के आरोप में पुलिस में तहरीर दी थी,...
हसनपुर में एक युवक ने फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की है। परिजनों ने गंभीर हालत में युवक को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक का पिछले चार माह से अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। पत्नी अपने मायके में रह रही थी। मंगलवार को पत्नी ससुराल पहुंची। गांव के सभ्रांत व्यक्तियों के बीच पंचायत बुलाई गई। पंचायत में युवक ने पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया। पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ कोतवाली पहुंचकर पति के खिलाफ दहेज संबंधित तहरीर पुलिस को दी। युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई से डरे सहमे युवक ने बुधवार रात अपने ही घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। इस दौरान परिजनों की नजर उस पर पड़ी तो वह फांसी पर लटका हुआ था। परिजनों की चीख निकल गई। आनन-फानन में युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख मेरठ रेफर कर दिया। फांसी लगाने के मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस बाबत कोई सूचना नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।